सतीश डिमरी गोपेश्वर (चमोली)
दिनांक- 07- 11-2021 को पर्वत जन की टीम उमट्टा गांव विधान सभा क्षेत्र करनप्रयाग में ग्राम वासियों की समस्या जानने को आयी, जिसमें ग्रामवासियों द्वारा पर्वत जन को गांव में हो भू धसाव की जानकारी दी गयी ।
समाचार प्रकाशित होने पर जनता की नजर में समस्या आयी। इसी सिलसले में यूकेडी नेता एवम कर्णप्रयाग विधान सभा के प्रत्याशी उमेश खंडूरी जी के संज्ञान में गांव की समस्या आयी। जिसको लेकर वे शीघ्र ही पहाड़ के गांव का दर्द एवम गंभीर समस्या समझकर गांव में और गहराई से समस्या समझने को दिनांक- 10-11- 2021 को आये।
गांव में आ रहा भू – धसाव की जानकारी के साथ ग्रामीणों ने उनको अनेकों समस्याओं से अवगत कराया।
खंडूरी जी ने आस्वस्त किया कि जो भी उनकी क्षमता में है वो समस्त कार्य पूर्ण करवाएंगे, जो नहीं हो पाएंगे उनके लिए आंदोलन करना होगा वो भी करेंगे। अभी वो सत्ता में नहीं है, कुछ कार्य गांव के ऐसे जो सत्ता में आकर ही पूरे किये जा सकेंगे।
फिर भी वो पहाड़ के साथ पूरे उत्तराखंड का दर्द और समस्या समझ सकते हैं, इसीलिए यूकेडी के प्रत्याशी के रूप में आकर वो इन पहाड़ी ग्रामीण क्षेत्रों के हितों की रक्षा के साथ जनहितों के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उनका कहना है कि आज उत्तराखंड के गां वों की ये स्थिति नहीं थी, यदि उत्तराखंड के ग्रामीण लोग भी जागरूक होते और अच्छे प्रतिनिधियों को चुनते, अब भी समय है, कि हम सबको जागना होगा, तभी समस्त गांवों की समस्या का समाधान होगा।
ग्रामीणों ने उनका स्वागत बड़े ही गरमजोशी से किया। ग्रामीणों को उनमें अपने गांव का बेहतर भविष्य की आश दिखी और आस्वस्त हुए, कि खंडूरी जी उनकी समस्याओं को अवश्य ही समाधान की ओर ले जाएंगे।