प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय का “मेरा उत्तराखंड, व्यसन मुक्त उत्तराखंड” अभियान* द्वारा *नशा मुक्त उत्तराखंड* करने के लिए एक कदम जो *20/10/2021 श्रीनगर-गढ़वाल से मोबाइल वैन* द्वारा शुरू किया गया अथवा *उत्तरकाशी, मेंड़खाल, चिनायलिसोड* में कार्यक्रम करते हुए *6th दिसंबर, 2021* की शुभ सुबह को गढ़वाल क्षेत्र स्थित *जोशीमठ निवासियों* के प्रति प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, जोशीमठ-गढ़वाल के प्रांगण में समस्त जोशीमठ ग्राम वासियों को जागरूक करने के लिए गणमान्य अतिथितियों की उपस्थिति में सरकार द्वारा जनहित में पारित Covid-19 के सभी निर्देशों का पालन करते हुए बड़े ही हर्षोउल्लास से शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम के तहत नशा मुक्ति की विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर शो के माध्यम से करीब *100* भाई-बहनों, बच्चों और अतिथितियों को *बी. के. राजीव (नशा मुक्ति विशेषज्ञ, ओडिशा)* ने बताया कि नशा एक मानसिक कमजोरी है जिसे सहज रीति से स्वयं की आंतरिक शक्तियों की अनुभूति से ठीक किया जा सकता है एवं मैडिटेशन द्वारा न केवल हम व्यसन से बच सकते है बल्कि समाज के रचनात्मक कार्यों में अहम् भूमिका भी अदा कर सकते हैं। सभी ने इससे होने वाली सामाजिक तकलीफों को गहराई से समझा अथवा इससे बचने के लिए सभी तक इस जानकारी को पहुँचाने की जिम्मेवारी ली।
जोशीमठ के उद्घाटन समारोह में पधारे अतिथिगण – मुख्य अतिथि – श्री शैलेंदर पंवार जी, अध्यक्ष – नगर पालिका परिषद्, जोशीमठ, विशिष्ट अतिथि श्री ठाकुर सिघ राणा जी, पूर्व प्रमुख जोशीमठ, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री, श्रीमती रंजना शर्मा, अध्यक्षा (भा. ज. पा.) महिला मोर्चा, श्री प्रदीप भट्ट-सभासद, श्री रजनीश पंवार – जिला महामंत्री (कांग्रेस), श्री कमल सिंह चौहान, – महामंत्री पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ (कोंग्रस), श्री नैन सिंह भंडारी – (अध्यक्ष – व्यापर संघ), श्री चंडी प्रसाद बहुगुणा – अध्यक्ष टैक्सी यूनियन
7 दिसंबर 2021 से अब तक की चली हुई सेवाओं का पूरा विवरण निम्नलिखित है –
07/12/2021 1. ITBP Force, जोशीमठ में करीब 200 जवानों को 5 दिवसीय राजयोग ध्यान के साथ सहज आसनों का प्रसिक्षण दिया गया 2.राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, जोशीमठ के 150 छात्रों 3. राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, जोशीमठ के 150 छात्रों
08/12/2021 1. पैनी गांव के 200 ग्रामवासी 2. ज्योतिरमठ में आए हुए 150 क्षेत्रवासियों को व तपस्वी आचार्य
09/12/2021 1. तपोवन गांव के 50 ग्रामवासी 2 . बड़ागांव के 50 ग्रामवासी 3. राजकीय इंटर कॉलेज, बड़ागांव के 150 छात्र एवं छात्रों
10/12/2021*
1 . राजकीय इंटर कालेज, पांडुकेश्वर में 135 बच्चों एवं शिक्षक 2 . पांडुकेश्वर गांव के 50 ग्राम वासी
- बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन के 40 जवानों
11/12/20211. लाता गांव के 50 ग्राम वासी 2. अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन के 150 बच्चे और उनके शिक्षक 3. सुराही थोटा गांव में 50 ग्रामवासी
12/12/2021* कोतवाली जोशीमठ में 25 पुलिस कर्मी 2. टंगणी गांव के 50 ग्राम वासी 3. लंगसी गांव के 50 ग्राम वासी
*13/12/2021* 1. देवग्राम, उर्गम, जोशीमठ के 50 ग्राम वासी 2. बर्गींड़ा, उर्गम के 50 ग्रामवासी 3. अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के 150 छात्र एवं छात्राएं
*14/12/2021* राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ के 30 छात्र एवं छात्राओं 2. आर. जी. अभिनव आवासीय विद्यालय और राजकीय इंटर कॉलेज जोशीमठ के 220 छात्र एवं छात्राएं
इन कार्यक्रमों के द्वारा अभी तक जोशीमठ के करीब *2500 लोगों* को नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों की जानकारी से अवगत कराते हुए इन्हे अपने जीवन में स्वीकार न करने की प्रतिज्ञा करवाई गई। कइयों ने अपनी इन बुरी आदतों का स्वेछा से सभी के सामने दान भी किया। सभी ग्राम प्रधानों, प्रधानाचार्यों, सरपंचों, छात्रों और मुख्य अधिकारीयों ने ब्रह्माकुमारीज़ के इस कदम को समाज उथान में लाइट और मइट हाउस का प्रकाश स्तम्भ बताते हुए सराहित किया।
इस मोबाइल वैन की सेवा में समस्त भारत से आये हुए बी. के. विनय भाई, बी. के. नितीश भाई, बी. के. राधे श्याम भाई के सहित लोकल सेण्टर प्रभारी राजयोगिनी बी. के.अमनदीप कौर जी का पूरा सहयोग रहा।