स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के हल्द्वानी में आठ दुकानों के शटर तोड़कर चोरी करने वाले शातिर को पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया है । एस.एस.पी.नैनीताल ने इस बेहद शातिर चोर की करिस्तानियों का खुलासा किया ।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में लगातार हो रही चोरियां पुलिस के लिए सिरदर्द और एक बड़ी चुनौती बन गई थी । बीती 13 नवंबर को आठ में से पांच दुकानों के ताले तोड़ने वाले नशेड़ी चोर को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया । इन दुकानों से ₹1300/=, ₹12,700/=, ₹1,100/=, ₹16,000/= और ₹6,500/= की नकद धनराशी चोरी की गई थी । इसके अलावा प्रमोद कुमार उर्फ ‘पिददा’ नाम के इस सामान्य दिखने वाले आम चोर के खिलाफ 16 नवंबर को तीन दुकानों से ₹5,000/= और मोबाइल, दूसरी दुकान से ₹3000/= और पर्स चोरी करने कक आरोप लगा था । इस चोर ने इसके अलावा भी कई दुकानों के ताले तोड़े लेकिन उसे कुछ हासिल नहीं हुआ ।
भिखारी जैसे दिखने वाले चोर ने तीनपानी, डहरिया और टी.पी.नगर की 8 दुकानों में हाथ साफ किया था । एस.एस.पी.पंकज भट्ट ने चोरियों का खुलासा करते हुए कहा कि चोरी किया गया 80 प्रतिशत माल बरामद कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले से 28 मुकदमे दर्ज हैं और इसके खिलाफ 3 बार गैंगस्टर की कार्यवाही हो चुकी है। उन्होंने बताया कि शातिर को पकड़ने के लिए सी सी.टी.वी.फुटेज की मदद ली गई । आरोपी नशे का इस्तेमाल करता है जिसके कारण वो चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता है । इस मौके पर एस.पी.हरवंश सिंह, सी.ओ.भूपेंद्र सिंह धौनी, एस.एच.ओ.हरेंद्र सिंह चौधरी आदि मौजूद रहे ।