पुरोला
रिपोर्ट/नीरज उत्तराखंड
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने रोडशो के बाद रैली को संबोधित किया कहा कांग्रेंस ने किसानों का ऋण माफी का पहले वादा किया अब भी निभाएंगे।
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने पुरोला में कांग्रेस प्रत्याशी मालचंद के समर्थन में रोडशो कर रैली को संबोधित किया । उन्होंने कहा पांच साल से मंहगाई एवं बेरोजगारी से त्रस्त उत्तराखंड की जनता,बेरोजगार युवा,महिला शक्ति व मजदूर कभी प्रदेश सरकार के गुनाहों को माफ नहीं करेगी तथा विधानसभा चुनाव में इसका बदला लेगी।
प्रीतम सिंह ने आज टिकोची,मोरी के बाद पुरोला में तावड तोड चुनावी सभाओं को संबोधित किया ।
उन्होंने ने कहा कि डबल इंजन की सरकार की बात करनें वाले विकास गिनानें के नाम पर मूंह छुप्पा रहे हैं व सरकार आज हर मोर्चे पर फेल हुई है। मंहगाई व बेरोजगारी से हर कोई परेशान है,प्रदेश की जनता व बेरोजगार युवा पांच वर्ष की ठगी के लिए भाजपा को क्षमा नहीं करेगा।
प्रीतम सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो गैस सिलेंडर पांच सौ के निचे ,तेल व खाधान्नों की कीमतों पर अंकुश लगा कर रोजगार सृजित किया जायेगा व बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा ।
उन्होंने पुरोला की जनता से कांग्रेस प्रत्याशी मालचंद को भारी बहुमत से विजय बंनाने की अपील करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है ओर इस बार पुरोला से भी कांग्रेस का विधायक बनेगा।
वही मालचंद ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र की जनता
से एक बार फिर वोट देकर सेवा का अवसर देने की अपील की।प्रीतम सिंह की मौजूदगी में पुरोला ब्लाक प्रमुख रीता पंवार,भाजपा के केंद्र सिंह रावत,प्रताप रावत पूर्व जिलापाध्यक्ष बलदेव असवाल,प्रधान संगठन अध्यक्ष अंकित रावत,राजेंद्र सिंह,विनिता देवी समेत पुरोला,मोरी टिकोची में दर्जेनों भाजपाईयों ने कांग्रेस का हाथ थामा।
रैली में नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी,कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेंद्र राणा,ब्लाक अध्यक्ष किसन सिंह रावत राजपाल रावत,दिनेश खत्री,रोजी सिंह सौंदाण
रेखा जोशी नौटियाल,शेर सिंह रावत, दिनेश चौहान,कविंद्र असवाल,रामप्यारी,ओमप्रकाशरावत,नारायणीदेवी,विहारी शाह ,गोपाल केंतुरा आदि कांग्रेसी मौजूद थे।