स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल निवासी चार छात्र छात्राओं के यूक्रेन में फंसे होने के कारण उनके परिजनों में दुख के साथ डर का माहौल बना हुआ है । सभी परिजन बच्चों की सकुशल वापसी के लिए प्रशासन और सरकार से अनुरोध कर रहे हैं और ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं । प्रशासन ने सभी फंसे लोगों के परिजनों से जानकारी मांगी ।
नैनीताल शहर के चार परिवारों के बच्चे यूक्रेन के अलग अलग शहरों में मैडिकल की शिक्षा ग्रहण करने के लिए गए हैं । यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वहां के हालात गम्भीर बनते जा रहे हैं । ऐसे में वहां रहकर शिक्षा ले रहे नैनीताल के चार छात्रों के परिजन भयभीत हैं ।
नैनीताल के बिड़ला स्कूल में कैमेस्ट्री की शिक्षिका मंजू जोशी की बेटी आयुषी यूक्रेन में फंसी है । आयुषी तृतीय वर्ष की स्टूडेंट है । उनके पिता विवेक जोशी कुर्मांचल बैंक में कार्यरत हैं ।
पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतवाल की बेटी उर्वशी जंतवाल एम.बी.बी.एस.प्रथम वर्ष की छात्रा है। उर्वशी यूक्रेन में इवानो फ्रेंकिविस्क नैशनल मैडिकल यूनिवर्सिटी की छात्रा है ।
नैनीताल की मल्लीताल में खादी भंडार नामक कपड़े की दुकान चलाने वाले प्रेम बिष्ट की बेटी यूक्रेन में पढ़ती है । प्रेम की बेटी प्रेरणा बिष्ट यूक्रेन के इवानो फ्रेंकिविस्क शहर में इवानो फ्रेंकिविस्क नैशनल मैडिकल यूनिवर्सिटी से एम.बी.बी.एस.तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है ।
तल्लीताल में रैस्टोरेंट चलाने वाले प्रह्लाद रावत का बेटा राहुल यूक्रेन के चर्नविष्टि शहर में बुकोविनियन स्टेट मैडिकल यूनिवर्सिटी में पंचम वर्ष का छात्र है ।
जिलाधिकारी का चार्ज लिए सी.डी.ओ.संदीप तिवारी ने बताया कि 0ओलिस और 112 के माध्यम से अभीतक जिले में कुल 14 लोगों के वहां फंसे होने की जानकारी उपलब्ध हुई है । आगे भी इस अंतराष्ट्रीय मामले में आई जानकारी को सचिवालय को भेज दिया जाएगा ।