रिपोर्ट/ विजेंद्र राणा
धारचूला से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक हरीश धामी को जान से मारने की धमकी दी गई है। धामी ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को शिकायत की है।
विधायक हरीश धामी ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि सत्ता पक्ष से जुड़े हुए एक बीडीसी मेंबर के पति ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने डीजीपी के संज्ञान में लाते हुए कहा है कि 12 मार्च को सुबह करीब साढे नौ बजे उन्हें एक फोन आया और कहा कि अगर तुम धारचूला और बलुवाकोट की ओर आए तो तुम्हें जान से मार दूंगा और छह महीने में दोबारा उपचुनाव करवा दूंगा।
धामी ने कहा कि मेरे मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो भी डाली गई। इस पर उन्होंने उक्त वीडियो एवं मोबाइल नंबर पिथौरागढ़ के एसपी को भेजा। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रशासन तत्काल उक्त वीडियो का संज्ञान ले और उक्त नंबर को ट्रेस कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाए।