कांग्रेस आलाकमान ने बड़ा फैसला लिया हैं। पांच राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा गया । कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बड़ा फैसला लिया। उत्तराखंड में गणेश गोदियाल है और कांग्रेस के अध्यक्ष और यूपी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष का मांगा गया है इस्तीफा।
प्रदेश में हुये विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आज मैंने अपने पद से इस्तीफा सौंप दिया है। मैं परिणाम के दिन ही इस्तीफा देना चाहता था, पर हाईकमान के आदेश की प्रतिक्षा पर रुका था।
आज दिल्ली पंहुच कर जैसे ही यह अवगत हुआ कि अन्य सभी राज्यों के जबावदेह पदाधिकारी, जहां चुनावों में आशातीत सफलता नहीं मिली, अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं, मैंने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है। कांग्रेस के कार्यकर्ता के तौर पर संघर्ष करता रहूंगा।