पुरोला:(नीरज उत्तराखंड़ी)
सरकार उतरकाशी जनपद के सुदूरवर्ती गांव के इलाकों के क्षतिग्रस्त जर्जर स्कूल भवनों को भी नये भवनों का इंतजार है।
उतर प्रदेश एवं अब 21 वर्षो से उत्तराखंड बनने के बाद से सुदूरवर्ती इलाकों के ग्रामीणों को हर पांच वर्षों में सरकार से आपदा अथवा पांच दशक पुराने क्षतिग्रस्त व जर्जर स्कूल कालेजों के निर्माण कार्य को वजट का इंतजार रहता है किंतु रवांईघाटी के आधा दर्जन इंटर कालेज भवनों के निर्माण की आजतक सरकारों ने सुध नहीं ली।
अब नई सरकार से उम्मीद है कि उक्त भवनों को वजट मिलते व निर्माण कार्य हो।
16 गांव का राजकीय इंटर कालेज टिकोची का भवन 2018 आराकोट बंगाण क्षेत्र में आई आपदा से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं 8 गांव का चिंवा जागटा का हाईस्कूल भवन भी बाढ़ से बह गया किन्तु आपदा के तीन वर्ष बीतने बाद भी आजतक भवन निर्माण को बजट स्वीकृत नहीं हुआ।
फते पर्वत पट्टी के सेवा,बरी,खन्यासणी,खन्ना,गवाल गांव सट्टा,पुजेली आदि 11गांव के लिए दौणी जूनियर हाईस्कूल का 1996 में हाईस्कूल व 2007 में इंटर उच्चीकरण किया गया किंतु आजतक न हाईस्कूल-इंटर कालेज के स्तर का भवन बनाने को बजट मिला।
इस क्रम में 68 गांव के केंद्र बिन्दु तहसील मुख्यालय मोरी में 1983 में हाईस्कूल के बाद इंटर मीडिएट कालेज उच्ची करण हुआ किंतु आजतक 38 वर्षो बाद भी इंटर स्तर का भवन नहीं बना तथा जूनियर हाईस्कूल स्तर एवं अतिरिक्त कक्षा कक्षों में कालेज संचालित हो रहा है।
तकरीबन यही हाल बडासु पट्टी हरकीदून घाटी के इंटर कालेज सांकरी के है जो 2007 में हाईस्कूल से इंटर उच्चीकरण तो हो गया किंतु आजतक भवन निर्माण को बजट नहीं मिला बल्कि गजब तो तब हो गया जब 2011-12में भवन की एक दिवार क्षतिग्रस्त हो गिर गई व भवन तभी से जर्जर है,कभी भी भरभरा कर गिरनें से बड़ा हादसा घटित हो सकता है पर आज तक भवन निर्माण व मरम्मत कार्य को बजट नहीं मिला।
मोरी क्षेत्र पंचायत प्रमुख बचन पंवार एवं दौणी गांव के पूर्व प्रधान रोजी सिंह सौंदाण,टिकोची चिंवा के पूर्व प्रधान उपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जर्जर विद्यालय भवनों के निर्माण को क्षेत्र पंचायत बैठकों में प्रस्ताव पास कर शासन को भेजा गया किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई अब सरकार सेउम्मीद है कि भवनों के निर्माण को बजट मिलेगा।
हाईस्कूल–चिवा–गांव-8—छात्र–98
राइका टिकोची–गांव-7–छात्र–197
राइका मोरी–तहसील मुख्यालय–378
राइका दौणी–गांव–12–छात्र–412
राइका सांकरी–गांव–11–छात्र–404
आपदा से क्षतिग्रस्त हाईस्कूल चिंवा,राइका टिकोची समेत राइका दौणी,सांकरी,मोरी के जर्जर एवं पूराने़ स्कूल भवनों के मरम्मतव नव निर्माण संबंधित प्रस्ताव एवं प्राकंलन कई बार शासन को भेजें जा चुके हैं,बजट मिलनें पर भवनों का मरम्मत व निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
जेपी काला खंड शिक्षा अधिकारी
पुरोला व मोरी