स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय ने हरिद्वार के मंगलौर से बसपा के विजयी प्रत्याशी सर्वत करीम अंसारी के चुनाव को चुनौती देती याचिका पर सुनवाई करते हुए विधायक सर्वत करीम अंसारी सहित हारे हुए प्रत्याशी दिनेश सिंह पंवार, नवनीत कुमार, काजी मोहम्मद मोनीस, सरत पांडे, वीरेंद्र सिंह ,अनिक अमहद, उबेदुर रहमान, राजवीर सिंह और सतीश कुमार को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है। न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की एकलपीठ ने मामले को सुना और अगली सुनवाई 7 जून को तय की है ।
मामले के अनुसार मंगलौर से कांग्रेस के हारे हुए प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने उच्च न्यायालय में चुनाव याचिका दायर कर कहा है कि वर्तमान विधायक सर्वत करीम अंसारी ने विधानसभा 2022 के चुनाव में नामांकन के दौरान जो शपथपत्र पेश किया था उसमें उन्होंने कई तथ्य छुपाने के साथ ही अपनी सम्पत्तियों का सही ब्यौरा पेश नही किया। उन्होंने शपथपत्र में अपनी और अपनी पत्नी की आय गलत दरसाई है, इनकम टैक्स का सही विवरण नही दिया है, शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी गलत पेश किये गए हैं और अपनी सम्पति के गलत आंकड़े शपथपत्र में पेश किए गए हैं। याचिकाकर्ता का यह भी कहना है कि सर्वत अंसारी ने सोशियल मीडिया में झूठ फैलाकर लोगो को गुमराह किया है। इसलिए उनके चुनाव को निरस्त किया जाय।