*स्थान द्वाराहाट*
*रिपोर्ट ललित बिष्ट*
गर्मी का मौसम आते ही पेयजल की समस्या आम हो जाती है।लेकिन जिन जगहों में पेयजल के अन्य कोई स्रोत नही है यहाँ पेयजल की व्यवस्था करना और दुखदायी हो जाता है। पेयजल के इसकी संकट से जुझ रहे द्वाराहाट विकासखंड के मल्लीमिरई भौरा धरमगांव गांव के लोगो ने माननीय मुख्यमंत्री से लेकर क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट और प्रमुख को इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
जिससे हर घर मे जल पहुंचाने का दावा खोखला नजर आता दिख रहा है।
बार बार निवेदन के बाद भी जब विभागीय अधिकारियों के कानों में जूँ तक नही रेंगी तो अब स्थानीय लोगों ने कनिष्ठ अभियंता जल संस्थान को तत्काल द्वाराहाट से अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए पत्र लिखा है, सामाजिक कार्यकर्ता नारायण सिंह रावत ने आरोप लगाया है कि कनिष्ठ अभियंता की कार्यप्रणाली से ग्रामीण परेशान है और पिछले 7 वर्षो से रौतेला द्वाराहाट में रहकर पक्षपात और वित्तीय अनियमितताओं में लिप्त है और कई बार उच्च अधिकारियों को भी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जल संस्थान के AXN भी जनप्रतिनिधियों की नही सुनते और कार्यवाही के बजाय उल्टा ग्रामीणों से बोल रहे है कि जेई कही नही जाएगा आंदोलन करना है तो करे,गांव में लोगो से बिल तो एक माह का लिया जाता है लेकिन पानी एक हफ्ते में एक बार आता है।ग्रामीणों ने कहा कि जल्द से जल्द पेयजल की समस्या का समाधान नही हुआ
और कनिष्ठ अभियंता को हटाया नही गया तो आगामी 26 तारीख को विकास खंड मुख्यालय में आहूत क्षेत्र पंचायत बैठक में AXN सहित सभी जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव होगा। ज्ञापन देने वालों में नारायण रावत,सुरेंद्र रावत,किशन बजेठा,ग्राम प्रधान कमल किशोर आर्य,देव सिंह रावत, राम सिंह,विक्रम सिंह रावत, शांति देवी,यशोदा देवी,गंगा देवी,दीपा देवी संजय सिंह नेगी,राजेंद्र सिंह आदि है।