स्टोरी(कमल जगागती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के भीमताल में भारी बरसात के कारण पानी के साथ बहकर मलुवा सड़कों में आ गया । मलुवे को देखकर बरसातों के दौरान आपदा की याद आ गई ।
नैनीताल जिले में भीमताल के बोहराकुन इलाके के मल्लिकार्जुन स्कूल के पास पहाड़ी से बहुत बड़ी संख्या में मलुवा आ गया । बोहराकून से सूर्यागांव को जाने वाली रोड बंद हो गई । इस कारण स्कूल के बच्चों और यात्रियों को आने जाने में काफी असुविधा हो गई ।
मल्लिका अर्जुन स्कूल के अध्यापक कृष्णा ने ग्राम प्रधान जया बोहरा को इसकी सूचना दी जिसके बाद लोक निर्माण अधिकारी को सूचित किया गया । बताया गया है कि जे.सी.बी.लगाकर मलबे की सफाई की गई और यात्रियों की आवाजाही के लिए रोड को खोल दिया गया ।
पहाड़ी से आए मलुवे के कारण देवेंद्र सिंह बोहरा और लाल सिंह बोहरा के घर में मलुवा और पानी घुस गया । ग्रामीणों ने दोनों के घरों में घुसे मलुवे को निकाला ।