• Home
  • उत्तराखंड
  • सरकारी नौकरी
  • वेल्थ
  • हेल्थ
  • मौसम
  • ऑटो
  • टेक
  • मेक मनी
  • संपर्क करें
No Result
View All Result
No Result
View All Result
Home पर्वतजन

बद्री केदार टीम का उत्तराखंड चैलेंजर कप सीजन-७ में पांचवी बार कब्जा

in पर्वतजन
0
1
ShareShareShare

नालासोपारा:- इस बार पुनः मुम्बई की युवा संस्था बुरांस युथ यूनाइटेड द्वारा आयोजित मुम्बई का पहला उत्तराखंडी लैदर बॉल टूर्नामेंट का त्रिदिवसीय आयोजन मुम्बई के उपनगर नालासोपारा में आयोजित किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से काफल फॉउंडेश, कॉर्पोरेट गिफ्टिंग एवं उत्तरांचल वेलफेयर एसोसिएशन- नालासोपारा व समस्त महिला भजन मंडली नालासोपारा का सहयोग रहा। टूर्नामेंट में 6 टीमों (बुरांस इलेवन, बद्री केदार इलेवन, उत्तराखंड मित्र मंडल भाईंदर, पहाड़ी एवेंजर्स नालासोपारा, उत्तराखंड चैलेंजर्स एवं गढ़-कुमाऊं पर्वतीय समाज विरार) ने हिस्सा लिया। 

 *टूर्नामेंट का उद्धघाटन समारोह 29 अप्रैल 2022 को माननीय पूर्व उप महापौर श्री उमेश नाइक जी व ज्येष्ट पत्रकार श्री रविंद्र माने जी की उपस्थिति में सम्पन हुआ।*

 

 29 अप्रैल एवं 30 अप्रैल को 6 टीमों के बीच लीग मैचेज खेले गए। 

**पहला लीग मैच *पहाड़ी एवेंजर्स* व *उत्तराखंड चैलेंजर्स* के बीच खेला गया। उत्तराखंड चैलेंजर्स की टीम विजेता रही, *3 चौके, 2 छक्के लगाते हुए 24 बॉल में 37 रन बनाकर एवं अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2.5 ओवर 0 मेडन 11 रन 5 विकेट चटकाकर *मुकेश बिष्ट* ने *मैन ऑफ द मैच* का खिताब अपने नाम किया

**दूसरा लीग मैच *बुरांस इलेवन* व *पहाड़ी एवेंजर्स* के बीच खेला गया, पहाड़ी एवेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 10 विकेट खोकर 86 रन बनाये, बुरांस इलेवन ने आसानी से 9.2 ओवर में 4 विकेट गवाते हुए 6 विकेट से जीत हांसिल की और अच्छी गेंदबाजी 3 ओवर में 3 विकेट चटकाकर एवं मात्र 25 बॉल में 4 चौके एवं 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाकर अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर बुरांस XI के *कुणाल कोली मैन ऑफ द मैच* रहे। । 

**पहले दिन का आंखरी लीग मैच *बुरांश इलेवन* व *उत्तराखंड चैलेंजर्स* के बीच खेला गया। बुरांस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 112 रन बनाए, और विपक्षी टीम को 60 रनों में सिमट कर 52 रन से बुरांस टीम विजेता रही और 16 बॉल 8 चौके 35 रन एवम 2 ओवर 5 रन 1 विकेट लेकर *प्रमोद पांडेय को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच* दिया गया। इस टूर्नामेंट में धर्मेंद्र सिंह खोलिया ने 29 बॉल में 4 चौके, 4 छक्के की मदद से पहला अर्धशतक लगाया। इस तरह बुरांस इलेवन एवं उत्तराखंड चैलेंजर्स ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

**30 अप्रैल 2022 को टूर्नामेंट के दूसरे दिन का पहला लीग मैच *बद्री केदार* व *गढ़-कुमाऊं पर्वतीय समाज विरार* के बीच खेला गया। गढ़ कुमाऊं पर्वतीय समाज विरार ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में मात्र 8 विकेट गवांकर 69 रन बनाये, बद्री केदार टीम ने 1 विकेट गवांकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया, 9 विकेट से बद्री केदार ने गढ़-कुमाऊं पर्वतीय समाज विरार की टीम को हरा दिया। *नीरज कार्की ने 3 ओवर 1 मेडन 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए एवं मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी* अपने नाम की। 

Related posts

माणिक नाथ रेंज ने वनाग्नि सुरक्षा एवं रोकथाम हेतु निकाली जन जागरूक रैली

March 25, 2023
60

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में योग दिवस के उपलक्ष्य में सेमिनार का आयोजन

March 25, 2023
11

**दूसरे दिन का दूसरा लीग मैच *गढ़-कुमाऊं पर्वतीय समाज विरार* एवं *उत्तराखंड मित्र मंडल भाईंदर* के बीच खेला गया। गढ़-कुमाऊँ पर्वतीय समाज विरार की टीम ने पहले खेलते हुए 12 ओवर में मात्र 3 विकेट गवांकर 112 रन बनाए, इसी क्रम में UMMB ने खेलते हुए 11.4 ओवर में 5 विकेट गवांकर 114 रन बनाकर जीत अर्जित की। *8 चौके 1 छक्का लगाकर 25 बॉल में 48 रन बनाकर कुणाल तडियाल मैन ऑफ द* मैच रहे। 

**दूसरे दिन का आंखरी व तीसरा लीग मैच *बद्री केदार* एवं *उत्तराखंड मित्र मंडल भाईंदर* के बीच खेला गया, UMMB ने पहले खेलते हुए 10 ओवर 4 विकेट खोकर  64 रन ही बना पाए, बद्री केदार के होशियार राजपूत एवं प्रमोद पांडेय ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 5.5 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर 10 विकेट से जीत अर्जित की।बद्री केदार की टीम ने सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया। *लक्षमण सिंह कार्की उर्फ लच्छी ने अच्छी गेदबाजी करते हुए 2 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट लिए और मन ऑफ द मैच की ट्रॉफी* अपने नाम की। इस तरह उत्तराखंड मित्र मंडल भाईंदर सेमीफाइनल में प्रवेश पाने वाली चौथी टीम बनी।

**01 मई 2022 की शुरुवात होते ही पहला सेमीफाइनल *बुरांस इलेवन एवं उत्तराखंड मित्र मंडल भाईंदर* के बीच खेला गया। बुरांस इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, UMMB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 का एक विशाल स्कोर खड़ा किया, एवं बुरांस इलेवन मात्र 85 रन के स्कोर में पूरी टीम सिमट गई। और UMMB ने इस तरह फाइनल में प्रवेश किया। *29 बॉल में 5 चौके व 3 छक्के की मदद से 61 रन बना कर कुणाल तड़ियाल मैन ऑफ द मैच* रहे।

**दूसरा सेमीफाइनल *बद्री केदार Vs उत्तराखंड चैलेंजर्स* के बीच खेला गया। उत्तराखंड चैलेंजर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर मात्र 74 रन का स्कोर ही बना पाए और बद्री केदार टीम ने खेलते हुए 5 विकेट गवाते हुए 76 रन बना कर लक्ष्य को प्राप्त किया, और फाइनल में प्रवेश कर लिया। *मात्र 14 बॉल में 7 चौके व 1 छक्के जड़ते हुए 34 रन बनाकर अजय बिष्ट उर्फ जंगली मैन ऑफ द मैच* अपने नाम किया।

 *टूर्नामेंट को सफल बनाने एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन व खेल का आंखों देखा विवरण जानने के लिए नालासोपारा की समस्त महिला भजन मंडली, प्रबुद्ध गड़मान्य, वसई विरार महानगर पालिका के पूर्व  महापौर श्री रूपेश जाधव जी, सभापति श्री नीलेश देशमुख, श्री अतुल सालुंखे, श्री किशोर पाटिल, श्री पंकज चोरघे, नगरसेवक श्री भूपेन पाटिल, श्री वैभव पाटिल, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव श्री नीलेश पेंढारी जी, शिवसेना उप जिल्ला प्रमुख श्री प्रवीण म्हाप्रळकर जी, सन्मान्य सभी उपस्थित पत्रकार भाई एवं नालासोपारा की समस्त प्रवासी उत्तराखंडी ने भारी संख्या में उपस्तिथति दर्जकर खिलाड़ियों का प्रोत्साहन तो किया ही किया साथ में मैच का आनंद भी लिया।* 

 

**आज ही के दिन दो सेलेब्रिटीज़ टीमों के बीच सदभावना मैच भी खेला गया। टीम सेलेब्रिटी 1 का नेतृत्व प्रदीप रावत जी (उर्फ जीपी) ने किया एवं टीम सेलेब्रिटी 2 का नेतृत्व मनीष रावत जी ने किया। टीम सेलेब्रिटी 2 के खिलाड़ियों ने अच्छे प्रदर्शन दिखाते हुए टीम सेलेब्रिटी 1 को काफी बड़े रन अंतराल से हरा कर जीत दर्ज की।

**आज के समापन समारोह व टूर्नामेंट का आकर्षक फाइनल मैच *बद्री केदार एवं उत्तराखंड मित्र मंडल भाईंदर* के बीच खेला गया, UMMB ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 9 विकेट पर मात्र 93 रन का स्कोर बना पाए, फाइनल की दूसरी पारी खेलते हुवे बद्री केदार टीम ने मात्र 1 विकेट गवाते हुए लक्ष्य को प्राप्त कर पांचवी बार UCC सीजन-7 के फाइनल का खिताब अपने नाम किया। *18 बॉल मे 3 छक्के व 4 चौके की मदद से 37 रन बनाकर अजय बिष्ट उर्फ जंगली मैन ऑफ द मैच बने*। 

टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए निर्णायक मंडल द्वारा

*उत्तम बल्लेबाज*:- *कुणाल तडियाल-(UMMB)* ( 4 मैच, 4 इनिंग, 134 रन व उच्चतम स्कोर 61 रन)

*उत्तम गेंदबाज* :- *नीरज कार्की (बद्री केदार)* 4 मैच, 4 इनिंग्स, 1मेडन, 8 विकेट

*मैन ऑफ द सीरीज*:- *कुणाल तडियाल(UMMB)* को उम्दा प्रदर्शन के लिए सीजन के मैन ऑफ सीरीज की ट्रॉफी से नवाजा गया।

    उत्तराखंड चैलेंजर कप (UCC सीजन-7) 2022 के  विजेता एवं उपविजेता टीम को आजोजक मंडल ( काफल फाउंडेशन, बुरांस युथ यूनाइटेड एवं उत्तरांचल वेलफेयर एसोसिएशन) ने शुभकामनाए दी और भविष्य में ऐसी ही खेल भावना के प्रदर्शन की आशा व्यक्त की। 

 टूर्नामेंट का समापन माननीय आमदार श्री क्षितिज ठाकुर जी एवं माजी महापौर श्री रुपेश जाधव द्वारा किया गया।

 

आजोजक मंडल(मनीष जोशी, कुंदन गरिया, सतीश रिखारी, देवेंद्र रावत, नवीन चंद्र भट्ट, प्रदीप रावत (जीपी), प्रदीप रावत(केपी), जयप्रकाश सभापति, विजय बंगारी, मनीष रावत, के पी गोस्वामी, प्रमोद धपोला, आशीष जखमोला, प्रवीण धपोला, हर्ष मनराल, केदार जोशी एवं कृष्णा सिंह परिहार) ने लज्जु भट्ट, आशा बिष्ट, सुशीला रावत, नंदी मेहरा, माधव सिंह राजपूत, दिलीप बिष्ट, लोकेंद्र ओझा, जयकिशोर शर्मा, उमेश अधिकारी, मोहन सिंह बिष्ट, रमन मोहन कुकरेती, संभुसरण रतूड़ी जी, आयोजन मीडिया प्रभारी राधा विजय बंगारी) ने सभी सहभागी टीम्स मैनेजर व कप्तान, खिलाड़ियों, दर्शकों, सहयोगी संस्था (उत्तरांचल वेलफेयर एसोसिएशन नालासोपारा, हिमालय पर्वतीय संघ, कुमाऊं अर्बन को. क्रेडिट सोसाइटी, उत्तराखंड मित्र मंडल भाईंदर, उत्तराखंड मित्र मंडल वसई, गढ़-कुमाऊँ पर्वतीय समाज विरार, गढ़वाल भ्रातृ मंडल) एवं पार्टनर्स को आयोजन में सहयोग और सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने पर आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।

 

Previous Post

एक्सक्लूसिव वीडियो : भारी बरसात से सड़कों में बहकर आया भारी मलुवा। लोगों को आई आपदा की याद

Next Post

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ पैरामेडिकल में हुआ फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन।

Next Post

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ पैरामेडिकल में हुआ फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Recent News

    • एक्सक्लूसिव: फर्जी रजिस्ट्रार की अवैध नियुक्ति निरस्त। पर्वतजन का असर
    • अपडेट: PPF / SSY खातों में इस दिन तक डाल दे मिनिमम रुपए, नहीं तो बंद होगा अकाउंट
    • हाईकोर्ट न्यूज : राजस्व पुलिस व्यवस्था समाप्त करने संबंधी याचिका पर हुई सुनवाई, सरकार ने पेश की प्रगति रिपोर्ट

    Category

    • उत्तराखंड
    • पर्वतजन
    • मौसम
    • वेल्थ
    • सरकारी नौकरी
    • हेल्थ
    • Contact
    • Privacy Policy
    • Terms and Conditions

    © Parvatjan All rights reserved. Developed by Ashwani Rajput

    No Result
    View All Result
    • Home
    • उत्तराखंड
    • सरकारी नौकरी
    • वेल्थ
    • हेल्थ
    • मौसम
    • ऑटो
    • टेक
    • मेक मनी
    • संपर्क करें

    © Parvatjan All rights reserved. Developed by Ashwani Rajput

    error: Content is protected !!