विजेंद्र सिंह राणा
उत्तराखंड कांग्रेस में सियासी उठापटक की स्थिति बनी हुई है । आपको बता दें कि स्टार प्रचारकों की सूची से भुवन कापड़ी का नाम गायब है।
यह नाम क्यों गायब है। क्योंकि भुवन कापड़ी के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है क्योंकि उन्होंने विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खटीमा विधानसभा से विधानसभा चुनाव में पटखनी दी थी और भुवन चंद्र कापड़ी का नाम प्रदेश कांग्रेस में अध्यक्ष पद की दौड़ में भी बताया जा रहा था।
आपको बता दें कि इस सूची में तमाम सियासी दिग्गज हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ,सुमित भुल्लर, यशपाल आर्य, समेत तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और युवा कार्यकर्ताओं के नाम पर इस लिस्ट में सम्मिलित है।
अंदेशा यही लगाया जा रहा है कहीं ना कहीं कांग्रेस में आपसी खींचतान की लड़ाई जारी है,जिसमें युवा नेता भुवन कापड़ी की अनदेखी करना यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को नागवार गुजर रहा है।