कालसी वन प्रभाग की तिमली रेंज की रेंजर पूजा रावल सहित तीन कर्मचारियों पर खनन सामग्री के निकासी के आरोप में गाज गिरी। तीनों को पद से हटा दिया गया।
रेंजर पूजा रावल तथा साथ ही 3 कर्मचारियों पर हिमाचल प्रदेश से विकासनगर के कुल्हाल बॉर्डर के रास्ते उत्तराखंड में आने वाले खनन सामग्री के वाहनों की निकासी में अनियमितता के आरोप थे।साथ ही उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के भी निर्देश दे दिए गए हैं।
आपको बता दें कि काफी समय से वन विभाग के उच्च अधिकारियों से लगातार दूसरे राज्यों से निर्बन्धित और निर्धारित मात्रा से अधिक खनन सामग्री को लाने व विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से कम मात्रा की ट्रांजिट फीस काटने की शिकायत की जा रही थी।
इन्ही शिकायतों की जाँच हेतु 9 मई की रात को भागीरथी सर्किल की टीम को मौके पर जाँच के लिए भेजा गया।
वाहनों की चेकिंग में 6 ऐसे वाहन पकड़े गए, जिनमें निकासी के समय कम मात्रा की ट्रांजिट फीस काटी गई थी। जाँच टीम ने अपनी रिपोर्ट कंजर्वेटर धीरज पांडे को सौंपी।जिसके आधार पर अनियमितता की पुष्टि हुयी। और इन अधिकारियों पर एक्शन लिया गया।