उत्तराखंड के कानपुर विधायक महेश कुमार शर्मा ने सदन में जमकर हंगामा काटा और क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड पर अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ ईडी जांच की मांग की।
रणजी ट्रॉफी 2021-22 सीजन के दूसरे क्वार्टर फाइनल में मुंबई ने उत्तराखंड को रिकॉर्ड 725 रनों से हरा दिया।
मुंबई की ये बड़ी जीत वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गई, लेकिन उत्तराखंड के लिए ये अनुभव बेहद शर्मनाक रहा।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड पर आरोप है कि 2020-21 की ऑडिट रिपोर्ट में टूर्नामेंट के ट्रायल मैच में भोजन खानपान में 17,47,346 दैनिक भत्तों पर खर्च किए।पानी की बोतलों पर 35 लाख और केलों पर 22 लाख का खर्चा बताया है। लेकिन खिलाड़ियों को मात्र 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से डीए का भुगतान किया गया.
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उत्तराखंड सरकार उनकी यह मांग नही मानती है तो उन्हें हाइकोर्ट का सहारा लेना पड़ेगा।