रिपोर्ट—–महेश चन्द्र पन्त
भारत सरकार द्वारा संचालित *आजादी से अंत्योदय* योजना की जिले में वर्तमान प्रगति की वर्चुअली समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने कहा कि आम जन मानस को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने एवं सरकार की प्रत्येक योजनाओं का लाभ लाभार्थी तक पहुंचाए जाने हेतु भारत सरकार द्वारा यह समयबद्ध कार्यक्रम संचालित किया गया है जिसके अंतर्गत संचालित विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं का लाभ एक नियोजित लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थी को निर्धारित समय अंतर्गत दिया जाना है।
इस हेतु जिस भी विभाग के अंतर्गत यह योजनाएं संचालित हैं संबंधित *अधिकारी मिशन मोड के अंतर्गत कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति कर केन्द्रीय योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुचाएं*।
इन चयनित योजनाओं में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड भी बनाए जा रहे है।
योजना की समीक्षा के दौरान अवगत कराया कि 4450 लक्ष्य के सापेक्ष वर्तमान तक 3246 का पंजीकरण कर लिया गया है।
जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि शेष जितने भी दिव्यांगों का पंजीकरण किया जाना है। एक माँह के भीतर पूर्ण कर लें इस हेतु प्रतिदिन का प्लान तैयार कर प्रत्येक कार्यदिवस की रिपोर्ट उपलब्ध कराएँ ।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की सभीक्षा के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अवगत कराया कि योजनान्तर्गत जिले में 7964 लक्ष्य के सापेक्ष 6932 पूर्ण कर लिया गया है।
इसी प्रकार आरसेटी द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार के क्षेत्र में 25 में से 23 प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर ग्रामीण स्वरोजगार के क्षेत्र को बढ़ाने हेतु कार्य किया गया है।
इसी प्रकार राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजनातर्गत कुल 648 समूह बनाए गए है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सत्यापन का कार्य ससमय किया जाय इस हेतु प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर टीमों का गठन कर सत्यापन का कार्य यथासमम पूर्ण कर लिया जाय।
सभी किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने हेतु जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि विभाग के अतिरिक्त पशुपालन, दूध व मत्स्य विभाग भी अपने लाभार्थियों / किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाएँ इस हेतु लीड बैंक अधिकारी के माध्यम से सभी बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर लिया जाय, स्वास्थ्य विभाग की योजना हर घर दस्तक कोविड वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक घर पर जाकर कोविड वैक्सीनेशन कार्य करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये।
श्रम विभाग द्वारा संचामित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि 3220 लक्ष्य के सापेक्ष वर्तमान तक 1705 श्रमिकों के पंजीकरण किए गए हैं जिसे पूर्ण करने हेतु भ्रम अधिकारी, विभिन कार्यदाई संस्थाओं से समन्वय करते हुए निर्माण कार्य स्थल पर कार्य करने वाले सभी मजदूरों का अनिवार्य रूप से श्रम विभाग में पंजीकरण कराएँ। इस हेतु सीडीओ स्वयं सम्बधिंत विभागों के साथ बैठक कर इस कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण कराएं। इसके अतिरिक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना, पशुरोग नियत्रण कार्यक्रम मनरेगा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की भी समीक्षा करते हुए अधिकारियों को मिशन मोड में कार्य करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, जिला विकास अधिकारी संतोष पंत सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए विमी जोशी लीड बैंक अधिकारी प्रवीण सिंह गर्बियाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।