उत्तराखंड में भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। एनडीए से राष्ट्रपति चुनाव में श्रीमति द्रौपदी मुर्मू उम्मीदवार है।राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को हुआ और वोटों की गिनती 21 जुलाई को होनी है।
राज्य के संसदीय कार्यमंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने आगामी 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति मतदान के दृष्टिगत सभी विधायकों से दिनांक 16 जुलाई (शनिवार) से देहरादून में ही रहने का आग्रह किया है।
मंत्री डा. अग्रवाल ने बताया कि 16 जुलाई (शनिवार) को मुख्यमंत्री आवास के मुख्य सेवक सदन में शाम सात बजे एक बैठक का आयोजन किया गया है। इसमें सभी विधायकगणों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
साथ ही डा. अग्रवाल ने बताया कि 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के तहत मॉक ड्रिल की जाएगी। इसमें भी सभी विधायकगणों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।