सीबीआई ने केंट बोर्ड छावनी परिषद में छापा मारकर टैक्स विभाग के कर्मचारी रमन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने बाबू रमन अग्रवाल को ₹25000 रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। सीबीआई बाबू रमन अग्रवाल से पूछताछ कर रही है।
सूत्रों से पता चला है कि वेद गुप्ता निवासी प्रेम नगर द्वारा अपने मकान का नाम चढ़वाने की छावनी परिषद देहरादून में इन लोगों से लेन-देन की बात चल रही थी।
रमन अपने पिता की जगह में नौकरी लगा था। वह शिकायतकर्ता वेद गुप्ता को परेशान कर रहा था। वेद गुप्ता ने इसकी शिकायत सीबीआइ से की, जहां सीबीआइ ने गुरुवार सुबह दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
कैंट बोर्ड कार्यालय में गुरुवार करीब 1:30 बजे सेंट्रल ब्यूरो इंवेस्टीगेशन (सीबीआइ) की टीम पहुंची, और दस्तावेजी रिकार्ड की जांच शुरू कर दी।
केंट बोर्ड कार्यालय में सीबीआइ टीम द्वारा भ्रष्टाचार की जांच शुरू होने की खबर से यहां के कर्मचारियों-अधिकारियों में हड़कंप मच गया।अब पुलिस आरोपित के घर झंडा मोहल्ला में सर्च कर रही है।