रिपोर्ट:- हर्षमनी उनियाल
सुबह 10 बजे उस वक़्त हड़कंप मच गया जब लोगों को पता चला कि लाटा पिलवां क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव सड़क से नीचे हाल ही में निर्मित और पुस्ते के पास पड़ा हुआ है।
मामले की जानकारी मिलने पर राजस्व पुलिस की टीम ने शव को वहाँ से निकालकर अपने कब्जे में लिया और उसकी तफ्तीश शुरू की।
वहीं बालगंगा तहसीलदार नेगी जी ने बताया है कि उक्त शव के बारे में किसी को भी कोई जानकारी अभी तक नही मिल पाई है, ऐसे में काफी जानकारी के बावजूद भी कोई जानकारी ना मिलने के बाद उक्त शव को नई टिहरी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जहाँ 72 घण्टे इंतजार के बाद शव का पोस्टमार्टम कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
वहीं उन्होंने यह भी बताया है कि शव की स्थिति और परिस्थिति को देखकर मामला संदिग्ध लग रहा है।
अब ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि उक्त अज्ञात व्यक्ति कौन है।आखिर वह यहाँ पर कैसे पहुँचा।
यह अज्ञात शव किस व्यक्ति का है, क्या कुछ घटना का कारण रहा होगा।
हालांकि यह सब बातें अब सही जांच के बाद ही और शव के पहचान के बाद ही इस मामले से पर्दा उठ सकेगा।