स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नवाब का गालीगलौच का वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने इसके लिए कांग्रेस को कसूरवार माना है। उन्होंने कहा है कि उनकी लोकप्रियता से बौखलाए लोगों ने वीडियो को एडिट कर वायरल किया है।
हलद्वानी के जवाहरनगर में बीती 4 नवंबर के एक वीडियो जोरों से वायरल हुआ। वीडियो में उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब सड़क में बेतरतीब खड़ी स्कूटी और मोटरसाइकिलों के स्वामियों पर नाराज होते दिखे। कैमरे में कैद इस वीडियो में नवाब गली गलौच करते भी सुनाई दिए।
जोरों से वायरल वीडियो के बाद गुरुवार को नवाब मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचने की जुगत में लगे। उन्होंने कहा कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर कांग्रेस और विपक्षी छुटभैय्या नेता उनकी आवाज की मिक्सिंग कर वीडियो को वायरल कर रहे है । ये मंत्री की छवि को धूमिल करने का प्रयास है।
उन्होंने कहा है कि पूरा मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में डाल दिया गया है। उन्होंने पुलिस से वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराने की मांग की है। कहा कि षड्यंत्रकारियों और वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी और मंत्री की छवि खराब करने वालों पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बीती 4 नवंबर को मंत्री के ड्राइवर से गाली गलौच और जान से मारने की धमकी दी गई थी। उन्होंने बताया कि उनके गैराज के आगे मोटर साईकिल खड़ी कर ये षड्यंत्र किया गया था। फ़र्ज़ी आई.डी.से वीडियो वायरल करने वालों का आपराधिक इतिहास रहा है जबकि मंत्री का कोई आपराधिक इतिहास नही है। कहा कि मंत्री लगातार गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा खड़े रहते है। इसलिए उनके खिलाफ इस तरह की साजिश की जा रही है।