घनसाली विधानसभा के बालगंगा रेंज क्षेत्र के अंर्तगत 27 नवम्बर की शाम 6 बजे के करीब एक बालक को गुलदार ने अपना निवाला बना डाला और एक घर का हंसता खेलता बालक देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार मयकोट गांव के हल्दी नामक जगह पर यह घटना घटी जिसमे वही के रहने वाले निवासी रणवीर रमोला के परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा।
दुःखद घटना के क्रम में उनका 12 वर्षीय बालक जब शाम को घर नही लौटा जो कि 5 बजे से घर से बाहर था ऐसे में परिजनों के द्वारा बालक की खोजबीन शुरू कर दी लेकिन काफी खोजबीन के बावजूद जब उन्हे बालक को कोई पता नही चला तो उनके द्वारा 112 नम्बर पर रात्रि 8 बजे सहायता के लिए फोन किया गया जिसपर घनसाली थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ रात्रि 10-11 बजे घटनास्थल पर पहुँचे, उपजिलाधिकारी घनसाली को भी मामले की जानकारी दे दी गयी , वनविभाग को भी जानकारी दी गयी ।
सभी के द्वारा रात्रि 11 बजे से खोजबीन का कार्य शुरू किया गया जिसपर रात्रि डेढ़ बजे के करीब बालक का शव एक खेत से लगे झाड़ियों में मिला।
इस् बहुत ही दुःखद एवं हृदय विदारक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी साथ ही साथ ग्रामीणों में खौफ भी गुलदार को लेकर फैल गया।
वही इस घटना पर क्षेत्र के लोगो मे खासा रोष है।
वही इस मामले में प्रधान संघठन भिलंगना के अध्यक्ष दिनेश भजिनियल ने जहाँ गहरा दुख व्यक्त किया है वही इस मामले में वन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर गंभीर सवाल उठाए है।