पुरोला।23दिसम्वर (स ह)
(नीरज उत्तराखंडी)
टौंस वन प्रभाग के कोठी गाड रेंज के चींवा वीट आंद्री खड में देवदार व कैल वृक्षों के अवैध पातन को लेकर जांच के शुरुआती दौर में वन निगम लोटो की आड़ में सैकड़ों पेड़ों के कटने की परतें खुलनें लगी है।
शुरुआती दौर में जहां चींवा जंगल के आंद्री कक्ष में 30 देवदार व कैल् वृक्षों का अवैध पातन होना जांच में पाया गया वही रेंज के अन्य वीटों व कक्षों में अबैध पातन के हालतों का अंदाजा आगे की जांच से खुलासा होने पर लगाया जा सकता है। साथ ही सांद्रा एवं देवता रेंज में भी वन निगम के लोटो की आड़ में अवैध पातन की परते भी अब खुलने लगी हैं।
सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद टौंस वन प्रभाग पुरोला के उपप्रभागीय वनाधिकारी विजय सैनी के नेतृत्व में गुरूवार को मामले में चींवा आंद्री कक्ष पंहुची जांच टीम तब आश्चर्य में पड़ गई जब एक ही कक्ष में वन निगम को स्वीकृत 6 सौ पेड़ों के लाट की आड़ में जांच के शुरुआती दौर में ही लगभग 30 पेड़ कैल-देवदार का अबैध रूप से पातन होना पाया गया जबकि अभी आधा दर्जन कक्षों में अभी जांच होनी है।
जांच अधिकारी उप प्रभागीय वनाधिकारी विजय सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री के शिकायत पोर्टल के अनुसार टौंस वन प्रभाग के कोठीगाड रेंज के चींवा वीट आंद्री कक्ष अवैध पाटन को लेकर गठित जाम टीम ने गुरुवार को मौके पर आंद्री खड़ एक कक्ष का निरीक्षण किया गया व वननिगम को विदोहन के लिए 600 पेड़ों की स्वीकृति दी गई थी किंतु में 30पेड़ देवदार कैल के शुरुआती जांच में अवैध पातन के गये पाए गए, अभी जांच शुरुआती दौर में है तथा शिकायत के तहत कोठीगाड के अलावा सांद्रा व देवता रेंज में भी जल्द जांच शुरू की जाएगी ताकि अबैध पातन की स्थिति स्पष्ट हो सके व आरोपितों तथा कर्मचारियों की मिली भगत के चलते संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।