पुरोला:—25 दिसम्वर 2022
नीरज उत्तराखंडी
प्रखंड पुरोला के छिवाला गांव में एक एनजीओ की आड़ में चल रहे कथित मतांर्तण मामले में क्षेत्र के हिंदू संगठनों,व्यापारियों में भारी आक्रोश है।
शनिवार को सेवा भारती,विश्वहिंदू परिषद,भाजपा, एबीवीपी एवं स्थानीय लोगों,व्यापारियों नें मुख्य बाजार में आक्रोश रैली निकाल कर पुलिस व स्थानीय प्रशासन से मतांर्तण के आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनें की मांग की।
शनिवार को आक्रोशित व्यापारियों समेत हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मोरी- पुरोला रोड पर एकत्रित हुए तथा मतार्तण को लेकर शुक्रवार की घटना के विरोध में कुमोला रोड, बस स्टैंड तहसील रोड तक जुलूस निकाला–मतांर्तण के विरोध में जम
कर नारेबाजी कर उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच मतांर्तण में शामिल कथित एनजीओ प्रबधकों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पुरोला तहसील मुख्यालय से तीन किमी दूरी पर स्थित छिबाला ग्राम पंचायत अंतर्गत तहत एक नेपाली मूल के व्यक्ति पर एनजीओ कार्यालय के नाम पर निर्माणाधीन भवन में एनजीओ के संस्थापक दंपति पर नेपाली मूल के लोगों का मतांतरण करनें का मामला उजागर हुआ।
जिस पर हिन्दू संगठन एबीवीपी,भाजपा,विश्व हिन्दू परिषद सेवा भारती संगठन व व्यापार मंडल के लोगों ने शिकायत पर आशा जीवन केंद्र एनजीओ कार्यालय पर नारेबाजी व विरोध जताया व देर सांय आरोपियों को मुख्य बाजार पुलिस चौकी लाकर पुलिस के सपुर्द कर मामलें में मुकदमा दर्ज कर जांच की मांग की।
बाद में पुलिस भी मामले के आरोपियों को थाने ले जा कर पुछताछ में जुटी रही।
ज्ञापन देने वालों में बलदेव रावत,पवन नौटियाल, उपेंद्र सिंह असवाल,राजपाल पवार,शीशपाल रावत,बृजमोहन चौहान व बिजेंद्र पवार सिंह,लोकेशचंद उनियाल लोकेंद्र कंडियाल तथा शुभम नौटियाल,लोकेश बडोनी, बृजमोहन चौहान दिनेशसिंह चौहान,हरीश विजल्वाण,चंद्रमोहन कपूर,सुनील सिंह भंडारी, राजेंद्र शर्मा आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
थानाध्यक्ष कोमल सिंह रावत ने बताया की हिंदू संगठनों की तहरीर पर जगदीश ठाकुर समेत 6 लोगों नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही सभी से जांच व पूछताछ जारी है वही आरोपित पक्ष की ओर से भी तहरीर आ गई है जिसमें मार पिटाई करने वाले लोगों के नाम है उनकी भी जांच की जा रही है ताकि आगे कार्रवाई की जा सके।