भारत में पिछले 20 साल से जिन प्रीमियम बाइक्स का इंतजार बेसब्री से हो रहा है वह इस साल भारत में देखी जा सकती हैंl
साल के शुरू होते हैं प्रीमियम मोटरबाइक सेगमेंट में हलचल देखी जा सकती हैl
मोटरबाइक के दीवाने अपनी लोकप्रिय बाइक की झलक पाने के लिए उत्साहित हैl
जल्द ही भारत की सड़कों पर कई विदेशी बाइक ब्रांड की दमदार 40 मशीनें दौड़ती हुई देख सकते हैl बताते हैं कि उपभोक्ताओं के एक बड़े वर्ग के लिए इस सूची में रॉयल इनफील्ड से लेकर डुकाटी तक अपनी बाइक पेश करने वाले हैं l
हम आपको इस साल लांच होने वाली कुछ प्रीमियम मोटर बाइकों के बारे में बताने जा रहे हैंl
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटीयोर650(Royal Enfield Super Meteor 650):
रॉयल इनफील्ड सुपर मीटीयोर650 का ईआईसीएमए 2022 में अनावरण किया गया था और बाद में राइडर मेनिया 2022 में भी से प्रदर्शित किया गया था, यह क्रूजर बाइक दो मॉडल में आती है मीटीयोर650 और मीटीयोर650 टूरर l
डुकाटी डायवेल v4(Ducati Diavel V4) :
डुकाटी डायवेल v4 का हो सकता है भारत में आगाज डुकाटी डियावेल V4 को बतौर पावर क्लोज तैयार किया गया है इसका काफी समय से किया जा रहा था इंतजार इसे वैश्विक स्तर पर लांच किया गया है और इसे काफी जल्द ही भारतीय बाजार में देखने की आशंका हैl
सुजुकी वी स्ट्रॉम800 डीई(Suzuki V-Strom 800 DE) :
सुजुकी भी जल्द ही ला सकता है अपनी सुजुकी वी स्ट्रॉम800 डीई एडवेंचर टूर बाइक वी स्ट्रॉम800 डीई के लिए अनुमान है कि यह वी स्ट्रॉम1050 और वी स्ट्रॉम650 के बीच की गाड़ी है जिसका की बेसब्री से लोगों को इंतजार हैl
यामाहा MT 07 और R7 (Yamaha MT-07 vs Yamaha R7 ):
यामाहा MT 07 और R7 माना जा रहा है कि फरवरी तक या मार्च में अपनी मिडिलवेट मोटर बाइक लेकर आएगी, जिसमें की एमपी 07 वाईजेडएफ R7 भी शामिल हैlयह दोनों मोटरबाइक बीते साल ग्लोबल स्तर पर आ पहुंची थी और दोनों स्ट्रीट ट्रैक मशीन के तौर पर स्टेप बताई जा रही है यह भी कहा जा रहा है कि यह बाइक सीमित संख्या में आ सकती हैं और ओवीडी 2 के मानक जो अप्रैल 2023 से लागू होगा उससे बाईपास करेंगीl
होंडा ट्रांसेल्फ 750(Honda Transalp 750) :
होंड ट्रांसेल्फ 750 यहां होंडा की अफ्रीका टिवन बाइक का छोटा संस्करण मान सकते हैं यह मिडिलवेट एडवेंचर टूर बाइक भारतीय स्थितियों के हिसाब से आदर्श लगती है और टायर पंप टाइगर 900 बाइक का बेहतर विकल्प भी हो सकती है इसकी लॉन्चिंग 2023 के मध्य के महीनों में हो सकती है होंडा के बारे में हम जानते हैं की दाम काफी है होंगे लगभग ₹1000000 एक्सशोरूम तक भी हो सकती हैl
यह सभी प्रीमियम बाइक हमें 2023 में भारतीय बाजारों में देखने मिलेंगी, जिनका भारतीय बाजार में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा हैl