रिर्पोट – भाविका बिष्ट
सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर 7.5 फीसदी का शानदार रिटर्न ऑफर कर रहा है। यदि आप साल 2023 में सही जगह पैसे इनवेस्ट कर मुनाफा हासिल करना चाहते हैं तो एफडी निवेश एक काफी अच्छा विकल्प है। इसमें मुनाफा गारंटी के साथ मिलता है।
आरबीआई ने बीते 7 दिसंबर को रेपो रेट बढ़ाकर 6.25 फीसदी कर दी हैं, जिसके बाद से एफडी इनवेस्टमेंट पर ब्याज दरें भी बढ़ गई हैं। बीते सप्ताह ही बैंक ने नई ब्याज दरें लागू की हैं जिसका सबसे ज्यादा फायदा बुजुर्ग निवेशकों को मिल रहा है।वैसे तो यह एफडी दो टेन्योर- 444 और 555 दिन के लिए उपलब्ध है। इन दो अवधि के लिए प्री-मैच्योर निकासी वाली स्कीम पर 7.25 फीसदी और बिना प्री-मैच्योर निकासी वाली स्कीम पर 7.5 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है। साथ ही बैंक 211 और 270 दिनों और 271 दिनों और उससे अधिक और 1 वर्ष से कम की जमा राशि पर 5.75% की ब्याज दर देगा।इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा 399 दिन में मेच्योर होने वाली बड़ौदा तिरंगा प्लस एफडी स्कीम में निवेश करने का भी lमौका दे रहा है। इसमें निवेश करने के लिए सामान्य नागरिकों को 7.05 फीसदी ब्याज दर मिल रही है, वहीं, सीनियर सिटीजंस को बैंक 7.55 फीसदी ब्याज दर दे रहा है।
कितने का मिलेगा मुनाफा –
यदि सामान्य नागरिकों की बात करें तो 7.05 फीसदी के हिसाब से 10 लाख जमा करने पर निवेशक को 78,379 रुपये का मुनाफा मिलेगा व 399 दिन का टेन्योर पूरा होने पर कुल जमा राशि 10,78,379 रुपये मिलेगी।वहीं निवेशक 399 दिनों में मेच्योर होने वाली तिरंगा स्कीम सीनियर सिटीजन 7.55 फीसदी ब्याज दर में 10 लाख रुपये इनवेस्ट करते हैं तो उनका टेन्योर पूरा होने पर उन्हें पूरा 84,083 रुपये ब्याज का मुनाफा मिलेगा और जमा की गई 10 लाख रूपए की रकम बढ़कर 10,84,083 रुपये हो जाएगी।
आवेदन करने के लिए क्या करें –
इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी FD के लिए फॉर्म भर सकते हैं।