बारहवीं में अच्छे नंबरों से पास होने की ख़ुशी हुई ही होती है कि हर विद्यार्थी को ये टेंशन शुरू हो जाती है की अब आगे क्या करे? 12th के बाद कौन सा कोर्स उनके भविष्य के लिए सही होगा क्योंकि इस डिसीजन पर उनका भविष्य निर्भर रहता है और एक गलत डिसीजन से आपका भविष्य खराब हो सकता हैं। विद्यार्थी के साथ-साथ उनके माता पिता भी सही कोर्स को चुनने के लिए चिंतित रहते है। Aajtak की एक रिपोर्ट के अनुसार बारहवीं कक्षा के बाद किसी कोर्स को सेलेक्ट करना सस्टूडेंट्स के जीवन का एक बहुत महत्वपूर्ण फैसला होता है l पुराने समय में सिर्फ कुछ ही विकल्प होते थे तो चुनना भी आसान था, लेकिन आज के समय में इतने विकल्प है की हर विद्यार्थी अपने विकल्पों को लेकर कंफ्यूज है। नीचे बताई गई कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप अपने करियर का चुनाव सरलता से कर सकते है।
अपने इंटरेस्ट के बारे में रिसर्च करें
अपने इंटरेस्ट को समझें की किस विषय में आपको सबसे ज्यादा रूचि है, ये विषय कुछ भी हो सकता है, आपके स्ट्रीम के बाहर भी। अपने करियर का चुनाव अपने माता- पिता या दोस्त किसी के भी दबाव में आकर न करें क्यूंकि इस विषय से जुड़ा काम आपको पूरी जिंदगी करना है। अपने इंट्रेस्ट से जुड़े कोर्सेस को आप गूगल के माध्यम से भी ढूंढ सकते है जहाँ आपको प्रोफेशनल कोर्सेस, डिप्लोमा कोर्सेज, स्किल डेवलोपमेन्ट कोर्सेज आदि, जिस तरह के कोर्सेज आप करना चाहते है मिल जायेंगें।
अपनी प्राथमिकताओं का ध्यान रखें
कोई भी करियर चुनने से पहले अपनी प्राथमिकताओं को ध्यान में रखे। आपको अपने करियर से क्या चाहिए? जैसे अगर आप डिफेन्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको इसके चैलेंजेस पता होने चाहिए। आपको घर से काफी दूर रहना पड़ सकता है। आपकी जॉब एडवेंचर होगी, हर दिन आपको चल्लेंजिंग लगेगा। आपको नए नए शहर,देश जाना पड़ेगा। आपकी बॉडी को फ्लेक्सिबल होना पड़ेगा आदि। हर करियर के अलग-अलग डिमांड और एडवांटेज होते है। Times of India के एक आर्टिकल में कहा गया है की किसी भी करियर को चुनने से पहले उसके बारे में पूरी तरह रिसर्च जरूर करें।
भविष्य की डिमांड को समझे
अपना करियर चुनने से पहले ये जान ले की क्या भविष्य में इस जॉब की डिमांड है? जैसे NDTV के एक आर्टिकल में बताया गया है की क्टेक्नोलॉजी के बढ़ने के साथ-साथ नयी जॉब्स भी मार्किट में आयी हैं जैसे सोशल मीडिया मैनेजर, ऐप डेवलपर ,ड्राइवर लेस्स कार इंजीनियर, पॉडकास्ट निर्माता, जुम्बा प्रशिक्षक, टेलीमेडिसिन चिकित्सक आदि, जो कुछ साल पहले एक्सिस्ट भी नहीं करती थी। और कुछ ऐसी जॉब्स भी है जो अब लगभग विलुप्त ही हो गयी है, जैसे फैक्ट्री वर्कर, डाटा एंट्री क्लर्क, पोस्ट मेन आदि। इसीलिए ये जानना बहुत जरुरी है की क्या AI जैसी अन्य टेक्नोलॉजी आपकी जॉब की डिमांड को कम कर सकती है। मार्केट में देखे किस जॉब की डिमांड ज्यादा है, और कहाँ कम्पटीशन कम है, और कौन सी स्किल आपको अपने प्रोफेशन के साथ डेवलप करनी चाहिए जो भविष्य में बहुत काम आ सकती है।
प्रैक्टिकल नॉलेज भी रखें
किसी करियर को और ज्यादा समझना चाहते है, तो उसके बारे में प्रैक्टिकल नॉलेज भी रखे। जैसे अगर आप इंजीनियरिंग फील्ड में जाना चाहते है, तो आप किसी कंस्ट्रक्शन वाली जगह जा कर उस काम को और वहां आने वाले चैलेंज को ज्यादा अच्छे से समझ पाएंगे। अगर आपको मेडिकल फील्ड में इंटरेस्ट है, तो आप हॉस्पिटल में जाकर वहां का वर्क और एनवीरमेंट ऑब्सेर्वे कर सकते है। इससे भी आपको हेल्प मिलेगी।
करियर गाइडेंस
करियर गाइडेंस के लिए आप कॉउंसिलिंग भी ले सकते है। ये प्रोफेशनल होते है, जो आपकी करियर से रिलेटेड कंफ्यूजन को दूर कर सकते है। आप करियर गाइडेंस की बुक्स भी पढ़ सकते है, ये बुक्स आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से मिल जाएगी। बुक्स खरीदते टाइम उसके रिव्यु पड़ने न भूले, इस बात का ध्यान रखें की आप वो बुक पूरी तरह से पड़े, क्यूंकि आधा ज्ञान आपके लिए हानिकारक हो सकता है। “Steps to Career : A Parent/Student Guide” ये बुक आपको मदद कर सकती है, आपको ये बुक ऑनलाइन में भी मिल जाएगी।
उस करियर के लोगों से मिले
आप उन लोगों से मिल सकते है जो उस सेक्टर में ऑलरेडी काम कर रहे है जिसमे आप अपना करियर बनाना चाहते है। आप उन्हें फ़ॉलो भी कर सकते है, वो आपको उस करियर के प्रो और कोन्स के साथ साथ आपको उस इंडस्ट्री की रियलिटी भी बता सकते हैं जो शायद आपको ऑनलाइन ना मिले। जैसे अगर आप अपना करियर एविएशन में बनाना चाहते है तो जो लोग इस इंडस्ट्री में है वो आपको बता सकते है की कोर्स कम्पलीट करने के बाद इंटरव्यू में सिलेक्शन किस बेस पर होता है। इससे आपको अपने करियर के बारे में क्लियरिटी मिलेगी और आपको अपना करियर चुनने में आसानी होगी।
हर किसी के लिए एक सही करियर को चुनना बहुत ही डिफिकल्ट और रिस्की होता है। ये कुछ टिप्स हैं, जिन्हें आप फ़ॉलो करके अपनी कंफ्यूजन को दूर कर सकते है, और अपने करियर का चुनाव समझदारी से कर सकते है.