थराली / थराली मुख्य बाजार पुल विगत चार माह से बड़े वाहनों के आवाजाही के लिए प्रतिबंधित किया गया है ,वही लोग निर्माण विभाग के द्वारा इस पुल पर शाइनिंग बोर्ड लगाकर निर्देशित किया गया है कि इस पुल से केवल पांच टनक्षमता वाले वाहन ही जा पाएंगे और पुलिस प्रशासन के द्वारा इस पुल पर वेरीकेटिंग भी लगाई गई हैं जिससे कि बड़े वाहन इस पुल से आवाजाही न कर पाए।
लेकिन इन दिनों ट्रक चालकों की मनमानी और प्रशासन की सुस्ती के चलते बड़े वाहन इस पुल से लगातार आवाजाही कर रहे हैं और प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।
अब सवाल यह उठता है कि जिस पुल को लोग निर्माण विभाग के द्वारा चार माह पहले ही बड़े वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया गया है उस पुल पर बड़े-बड़े वाहन धड़ले से आवाजाही कर रहे हैं और पुलिस और प्रशासन इन वाहन चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।
जब पुल को पुलिस के द्वारा बैरिकेडिंग लगाई गई है उसके बावजूद भी बड़े वाहन कैसे आवाजाही कर रहे हैं।
प्रशासन पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं कि आखिर इस तरह की लापरवाही कैसे बरती जा रही है और ट्रक चालक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं।
बुधवार की रात्रि को भी एक लोड ट्रक इस पुल से गुजर रहा था,इसके बाद SI विनोद रावत के द्वारा ट्रक संख्या Uk04CB 3030 का ₹1000 का चालान किया गया है, और ट्रक चालक भवान सिंह को कड़ी हिदायत दी गई है कि ऐसी लापरवाही दोबारा न की जाए नहीं तो ट्रक सीज की कार्रवाई की जायेगी।
वही इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष थराली देवेंद्र पंत ने कहा कि थराली बाजार की मुख्य पुल पर वेरीकेटिंग की जाएगी,जिससे कि कोई भी बड़े वाहन इस पुल से आवाजाही नहीं कर पाएंगे। अगर कोई ट्रक चालक ऐसी गलती करता है तो उसके ट्रक को सीज किया जायेगा।