रिपोर्ट: गिरीश चंदोला
देहरादून में इन दिनों लगातार नशा तस्कर और चोरों की गतिविधियां जारी है। लगातार चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे में लोगो को अब अपने घरों में रखे सामान जैसे – जेवर , पैसा चोरी होने का डर सताने लगा है। कई ऐसे मामले पहले भी राजधानी से सामने आये है, जिसमे बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है।
राजधानी में नशा तस्कर हो या चोरों के हौसले बुलंद नजर आते दिख रहे है। हम बात करें पुलिस लाइन से लगे इलाके ऑफिसर्स कॉलोनी C ब्लॉक की । जहां रात को 1 – 2 बजे कुछ संदिग्ध लोग घरो में रैकी करते नजर आए ।
इसके चलते लोगो मे डर का माहौल बना है कि पता नहीं कब चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे देंगे और ऐसे में कोई अप्रिय घटना न हो जाये ।
वहीं पुलिस के द्वारा उन क्षेत्रों में रात्रि को ग्रस्त किए जाते हैं जिन क्षेत्रों में ज्यादा भीड़भाड़ रहती है या जिन क्षेत्रों में अधिकारी लोगों के आवास रहते हैं लेकिन उन क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा रात्रि ग्रस्त नहीं किया जाता है जिन क्षेत्र में सामान्य लोग रहते हैं । ऐसे में नशा तस्कर हो या चोर उन घरों में रात के समय रैकी करते हैं और घटनाओं को अंजाम देते हैं।
वही नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा ने कहा कि पुलिस के द्वारा रात्रि की समय लगातार ग्रस्त किया जाता है। फिर भी अगर ऐसा हो रहा है उन स्थान पर गस्त बढ़ाए जायेगे ,जिन स्थानों पर रात में घरों की रैकी करते हुए चोरों को देखा गया है।