स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण करते ही प्रदेशभर की जिला न्यायालयों के जजों के ट्रांसफर किए गए हैं। इसमें से नीना अग्रवाल और पारुल गैरोला के अलावा सभी को तत्काल अपनी नई नियुक्ति को जॉइन करने के लिए कहा गया है।
ऊत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार ज्युडिशियल ने आज एक अधिसूचना जारी कर कुछ जिला जजों समेत अन्य न्यायिक अधिकारियों के ट्रांसफर किये हैं। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मंनोज कुमार तिवारी के निर्देशन में ये ट्रांसफर किये गए। इसमें पौड़ी के जिला जज आशीष नैथानी को हाई कोर्ट का रजिस्ट्रार जर्नल नियुक्त किया गया है, जबकि इस पोस्ट पर अबतक काबिज अनुज कुमार संघल को रुद्रप्रयाग का जिला जज बनाया गया है। कौशल किशोर शुक्ला को अल्मोड़ा के जिला जज से हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस(सतर्कता)के पद पर नियुक्त किया गया है। श्रीकांत पाण्डे को रुद्रप्रयाग के जिला जज से अल्मोड़ा का जिला जज बनाया गया है। नैनीताल के ए.डी.जे.प्रथम अजय चौधरी को पौड़ी का जिला जज बनाया गया है। ए.डी.जे.विकासनगर, राहुल गर्ग को नैनीताल का ए.डी.जे.प्रथम बनाया गया है। हाइकोर्ट की रजिस्ट्रार इंस्पेक्शन नीना अग्रवाल को अल्मोड़ा की परिवार न्यायालय की जज बनाया गया है। नैनीताल की ए.डी.जे.द्वितीय प्रीतू शर्मा को ए.डी.जे.विकासनगर बनाया गया है। अल्मोड़ा परिवार न्यायालय की जज को पारुल गैरोला को अल्मोड़ा की ए.डी.जे.बनाया गया है। इत्यादि…