उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ का 12वां प्रान्तीय अधिवेशन “अधिकारी मनोरंजन क्लब” यमुना कॉलोनी देहरादून में भव्यता के साथ शुरू हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य कामरेड समर भंडारी द्वारा किया गया।
जिसमें कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कामरेड जगदीश कुलियाल, कामरेड अशोक शर्मा,महामंत्री एटक उत्तराखंड ए ०के० दास, राष्ट्रीय महासचिव BHElट्रेड यूनियन, श्री एम०एस० त्यागी अध्यक्ष एटक उत्तराखंड, संघटन के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड वी० के० ध्यानी, प्रमुख महामंत्री कामरेड प्रदीप कंसल, संगठन के समस्त पदाधिकारी व संगठन से जुड़े समस्त सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
कॉर्पोरेशन में तीन निगमो के प्रबंध निदेशक अधिशासी निदेशक, मुख्य अभियंता एवं विभाग में कार्यरत अन्य संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी मुख्य रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता के रूप में कामरेड समर भंडारी द्वारा वर्तमान समय में सरकार द्वारा तमाम सरकारी विभागों के निजीकरण पर प्रमुखता से अपने विचार रखे गए।
बिजली जैसे महत्वपूर्ण सेक्टर का निजीकरण, रेलवे ,रक्षा से जुड़े तमाम संस्थान जैसे ऑर्डिनेंस फैक्ट्री डील,भेल से जुड़े महत्वपूर्ण विभाग शिक्षा,स्वास्थ्य, परिवहन, हवाई अड्डे, पोर्ट इत्यादि को उद्योगपतियों को सौंपने पर आमादा है।
इसके गंभीर परिणाम भविष्य में होने वाले हैं बिजली जैसे उद्योग को निजी हाथों में देने पर बिजली के दाम बढ़ाने के साथ-साथ जनता को सुविधाओं का पूर्ण लाभ मिल पाएगा। असंभव प्रतीत होता है महंगी बिजली से किसानों को खेती के लिए पर्याप्त सिंचाई संभव हो जाएगी जिससे फसलों के दाम बढ़ना निश्चित है देश की 90% पूंजी एक प्रतिशत औद्योगिक घरानो व पूंजी पत्तियों के पास जमा है जिससे समाज में भयंकर असमानता पैदा होगी लोगों को जीवन यापन करने के लिए सस्ते साधन उपलब्ध होना संभव हो जाएगा।
शिक्षा व स्वास्थ्य के निजीकरण से बच्चों को अच्छी शिक्षा के अभाव में जीवन में आगे बढ़ाने हेतु अच्छे अवसर नहीं मिल पाएंगे स्वास्थ्य व उचित इलाज के अभाव में गरीबों का जीना दुश्वार हो जाएगा।
उक्त संबोधन के बाद प्रधान महामंत्री द्वारा पिछले 2 साल में किए गए कार्य व संघर्षों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिसमें सदस्यों द्वारा विस्तृत रूप में चर्चा में भाग लिया गया अधिवेशन का द्वितीय सत्र कल दिनांक 16/12/ 2023 दिन शनिवार को नई कार्यकारिणी के गठन के साथ संपन्न किया जाएगा।