स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के भीमताल में हिंसक वन्यजीव के हमले में जान गंवाने वाली तीनों महिलाओं के परिवार के एक एक सदस्य को वन विभाग की तरफ से नौकरी पर रखा जाएगा और वन्यजीव को जल्द काबू(नियंत्रण)में लेने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना धरना वापस ले लिया है। वन संरक्षक बीजू लाल टी आर ने खुटानी बेंड पहुंचकर आंदोलनरत ग्रामीणों को समझाया और हिंसक जानवर के पकड़े जाने तक घर मे सुरक्षित रहने को कहा।
नैनीताल जिले में भीमताल के समीप पड़ने वाले अलचौना और मलुवाताल गांव में तीन महिलाओं पर हमला कर जान से मारने के आरोपी हिंसक वन्यजीव को नियमानुसार कब्जा करने की मांग को लेकर आज आक्रोशित ग्रामीणों ने खुटानी चौराहे पर जमकर आंदोलन किया। विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी से बिगड़ती हालत को देखकर वन संरक्षक बीजू लाल टी आर खुटानी पहुंचे और उन्होंने आंदोलनरत लोगों से बात की। सड़क जाम कर वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों से वन संरक्षक ने वार्ता की और उनके गुस्से को शांत किया। आंदोलनरत युवाओं ने कहा कि बीते 13 दिनों में हिंसक वन्यजीव ने तीन महिलाओं को मार दिया है, जिसपर बीजू लाल ने उन्हें तीनों परिवार के एक एक सदस्य को चिड़ियाघर अथवा बॉटेनिकल गार्डन में काम पर रखने की बात कही। उन्होंने कार्यवाही के बारे में बताते हुए कहा कि तराई मध्य के डी.एफ.ओ.और उनकी टीम इस जानवर को काबू करने के लिए पहुंच रही है। उन्होंने ये भी बताया कि हिंसक वन्यजीव को काबू करने के लिए चार अतिरिक्त पिंजरे और लगाए जाएंगे। आश्वासन के बाद आंदोलनकारियों ने अपना धरना वापस लिया।