रिर्पोट: बिजेंद्र राणा
उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय परिसर देहरादून द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित एक दिवसीय स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुरूप मंच का संचालन करते हुए श्री नरेंद्र जगुडी मुख्य अतिथि श्री सर्वेश पँवार एस०पी० ट्रेफिक देहारादून, विशिष्ट अतिथि श्री देवराज सिंह कमांडेन्ट सी०आर०पी०एफ०, श्री दीपक जैन महाप्रबन्धक ,उत्तराखण्ड परिवहन निगम,श्री शैलेश तिवारी ,आर०टी०ओ० देहरादून, डॉ दिनेश कुमार निदेशक उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय परिसर देहरादून एवं एन०एस०एस० के छात्रों ने दीप प्रज्वलित कर कुलगीत के साथ सभी अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम को विधिवत आगे बढ़ाया ।
सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान के उपलक्ष्य पर डॉ० दिनेश कुमार ने एन०एस०एस० के छात्रों को सम्बोधित कर कहा कि आज के युवाओं को सड़क सुरक्षा एवं ट्रेफिक नियमों का पालन करना चाहिए । और सभी छात्रों से अनुरोध किया कि वे सड़क पर वाहन चलाते हुए अपनी सुरक्षा के साथ अन्य व्यक्तियों की सुरक्षा का ध्यान भी रखें इसी के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए श्री दीपक जैन ,महाप्रबन्धक ,उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने एन०एस०एस० छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की सड़क सुरक्षा का कोई ऐसा बिन्दु नहीं है जिसकी हम लोगों को जानकारी न हो किन्तु हम लोग इसका पालन नहीं करते हैं ।
उन्होंने विशेष ध्यान देते हुए कहा की आजकल सबसे ज्यादा दुर्घटनायें मोबाईल फोन का प्रयोग करते हुए हो रही हैं । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए श्री शैलश तिवारी आर०टी०ओ० देहरादून ने एन०एस०एस० के छात्रों को सम्बोधित करते हुए कि एन०एस०एस० के स्वयंसेवी समाज में एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में हैं । सड़क सुरक्षा सप्ताह पर उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में मृत्यु होना किसी भी परिवार के लिए अपूर्णिया क्षति है । उहोने यह भी कहा कि सड़क से बड़ा शिक्षक कोई नहीं है आप लोग रोड पर चलते हुए शांत होकर गाड़ी चलाएं एवं ओवर स्पीडिंग के साथ-साथ सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन भी करें ,सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की हर संभव मदद करने का प्रयत्न करें ।
इसी क्रम में कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुरूप कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए श्री सर्वेश पँवार एस०पी० ट्रेफिक देहरादून द्वारा एन०एस०एस० के छात्रों को सम्बोधित करते हुए कि सड़क सुरक्षा एक बहुत बड़ा मुद्दा है उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मृत्यु के आकड़ों पर चिंता जताते हुए कहा कि सबसे ज्यादा मृत्यु दर युवाओं की है । उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन न करने पर कहा कि यदि आप ड्रंक एण्ड ड्राइव के केश में आप पर कानूनी कार्यवाही होंगी जिसमें की सजा के प्रवधान भी है । उन्होंने सड़क दुर्घटना में गुड सेग्मेन्ट लॉ के तहत घायल व्यक्ति की मदद एवं सहयोग करने पर उचित पुरस्कार देने का भी प्रवधान है । इसी क्रम में कार्यक्रम की रूपरेखा को आगे बढ़ाते हुए डॉ० भावना डोभाल सहायक प्राध्यापक द्वारा एन०एस०एस० के छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के साथ आज राष्ट्रीय युवा दिवस भी है ,आज उपस्थित सभी युवा वर्ग को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का चिंतन करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए ।
आज हम सभी को संकल्प लेना होगा कि हम सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन स्वयं के साथ अन्य से भी करवाना है । डॉ० सुभाष रमोला एन०एस०एस० के छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र निस्वार्थ भाव से एन०एस०एस० से जुड़कर राष्ट्रप्रेम से जुडते हैं । उहोने छात्रों को सड़क सुरक्षा के फायदे बताए । उन्होंने उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे देवभूमि उद्यमिता केंद्र की जानकारी देते हुए छात्रों को स्वाबलम्बन होने के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम की रूपरेखा को आगे बढ़ाते हुए सहायक क्षेत्रीय निदेशक श्री अनिल कण्ड़ारी द्वारा एन०एस०एस० के छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत में प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटना में 1.5 लाख लोगों की मृत्यु होती है जो की विश्व की कुल सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु की 11 प्रतिशत है,जो कि एक भयावह आकंडे हैं । सभी को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करें । इसी के साथ कार्यक्रम को सम्पन्न करते हुए सहायक क्षेत्रीय निदेशक श्री गोविन्द सिंह द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों एवं एन०एस०एस० के छात्रों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का विधिवत पूर्वक सम्पन्न किया ।
सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान कार्यक्रम व नागरिकों को जागरूक करने व रैली निकालने पर श्री शैलश तिवारी आर०टी०ओ० देहरादून द्वारा उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय परिसर देहरादून को प्रशंसा प्रमाण पत्र निदेशक डॉ० दिनेश कुमार को प्रदान किया गया । कार्यक्रम में श्री बृजमोहन खाती,श्री अरविन्द कोटियाल,श्री अजय कुमार सिंह,श्री सी.बी.पोखरियाल,श्री सुनील नेगी,श्री राहुल देव,श्री चेत बहादुर थापा,श्री अभिषेक आदि उपस्थित रहे।