स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड में नैनीताल का ये नजारा आपको सामान्य दिख रहा होगा। वीडियो में ये कक्षा सात की बालिका है जो बर्फ के ऊपर जीतोड़ प्रेक्टिस कर रही है। इसका वीडियो अब जोरों से वायरल हो रहा है।
नैनीताल में स्नो व्यू हिल के नैनीताल बॉक्सिंग अकैडमी(एन.सी.एस.)में चारों तरफ बर्फ पड़ी है। ऐसे में भीषण ठंड के कारण कोई भी अपनी प्रेक्टिस में आने की हिम्मत नहीं जुटा सका। मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में कक्षा 7A की छात्रा दीपाली थापा अपने आराम को घर में छोड़कर आज भी सवेरे सवेरे प्रेक्टिस पर पहुंच गई। उसकी लगन को देखते हुए किसी ने उसका वीडियो बना लिया, जो अब जोरों से वाइरल हो रहा है। ये दृढ़ संकल्प वाली एक नन्हीं सी गुड़िया खिलाड़ी की कहानी है जो अपने बॉक्सर पिता रंजीत थापा का सपना पूरा करने के लिए सुविधाओं और आराम को त्याग देती है। अत्यंत विषम परिस्थितियों में सीमित संसाधनों के साथ आराम छोड़कर मेहनत करने पहुंची। इस बॉक्सर को आने वाले समय में रिंग में अपने विपक्षियों का सामना करना पड़ेगा। इसे देखकर अकेडमी के अन्य बॉक्सर भी उत्साहित हो रहे हैं। इसे विदेशों में बच्चों को बाल्यकाल से ही कठोर प्रशिक्षण देने से उनकी निखरती प्रतिभा के रूप में भी देखा जा रहा है। दीपाली का कहना है कि अन्य बच्चों के माँ बापों ने भी अपने बच्चों को इस तरह मेहनत कराकर योग्य बनाना चाहिए।