रिर्पोट: इंद्रजीत असवाल
थाना सेलाकुई से महज 300 मीटर दूरी पर चल रहा अवैध खनन का खेल
मामला अवैध खनन का हो तो राज्य की राजधानी देहरादून के विकासनगर तहसील का नाम सबसे ऊपर की पंक्ति पर आता है।
आये दिन सोसल मीडिया पर विकासनगर तहसील क्षेत्र खनन व भू माफिया ,लकड़ी माफिया की खबरे चलती रहती है लेकिन प्रशासन इन माफियाओं पर नकेल कसने से नाकाम रहा है ।
इससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासन, खनन विभाग उद्यान व वन विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से विकासनगर क्षेत्र में माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं ।
मामला सेलाकुई स्वारना नदी का है,जहाँ पर विगत कई दिनों से रात्रि में जेसीबी जैसी भारी भरकम मशीनो से अवैध खनन चल रहा ,जबकि इस जगह से मात्र 300 मीटर दूरी पर थाना सेलाकुई है इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस भी खनन माफिया का साथ दे रही है।
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस प्रकार से खनन माफिया रात को जेसीबी लगाकर खनन कर रहा है। सेलाकुई के समाजसेवियों द्वारा इसकी शिकायत मेल द्वारा जिलाधिकारी देहरादून को भेजी गई है। देखने वाली बात ये होगी कि इस अवैध खनन पर कब रोक लगेगी या फिर जिलाधिकारी महोदया भी इसे अनदेखा कर देंगी।