नैनीताल के जंगलों में आग का तांडव। आई.टी.आई.का पुराना भवन भी जला।

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। आज नैनीताल से समीप पाइंस के जंगलों में भीषण आग लग गई, जिसमें जंगल का एक बड़ा हिस्सा और आई.टी.आई.का भवन आंशिक रूप से जल गया।
नैनीताल में लड़ियाकांटा का जंगल भी आग की भेंट चढ़ा हुआ है। जंगल में आग देख स्थानीय लोगों ने दमकल और वन विभाग को सूचित किया। इसके बाद दमकल विभाग की टीम जंगल मे लगी आग को बुझाने पहुंची। पाइंस के जंगलों में आग ने आई.टी.आई.के वर्षो पुराने भवन को भी अपनी चपेट में ले लिया। भवन का एक हिस्सा बुरी तरह से जल गया है। आग के कारण नैनीताल से भवाली को जाने वाली सड़क में घना धुआं भर गया है जिससे वहां घंटों तक वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। तेज हवाओं के चलते दमकल विभाग की टीम को आग पर काबू पाने में घन्टो की मशक्कत करनी पड़ी।
स्थानीय लोगो का कहना है कि जंगल में आग लगने के बावजूद भी वन विभाग का कोई कर्मचारी और अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सका, जिससे वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts