स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में सूखे जंगल के बीच हुक्का पीने के लिए घास पर आग जलाकर बैठे दिल्ली से आए कुछ युवकों को फायर विभाग के अधिकारियों ने पकड़ लिया।
दमकल विभाग इनदिनों नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में वनाग्नि की रोकथाम के लिए अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखे है। नैनीताल से भवाली जाने वाले मार्ग में आज दोपहर दमकल अधिकारी किशोर उपाध्याय अपने कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे। जब वे भवाली से नैनीताल की तरफ लौट रहे थे तो भूमियाधार के समीप उन्हें दिल्ली के कुछ पर्यटक दिखे जो जंगल मे आग जलाकर बैठे थे। ये पर्यटक हुक्का पीने के इरादे से सडक के किनारे घांस में आग जलाकर बैठे थे। दमकल की टीम ने इन लोगों से आग बुझवायी और इन्हें जंगल या सडक किनारे आग न जलाने की शख्त हिदायत देकर छोड़ दिया। टीम ने युवकों को जंगलों के प्रति आग से सुरक्षा के बारे में आवश्यक जानकारियां दी।