स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के बैलपड़ाव रामनगर क्षेत्र में पर्यटकों को जंगल सफारी करा रही जिप्सी में आग लग है। चालक और पर्यटकों ने कूदकर अपनी जान बचाई। दमकल, वन विभाग और क्षेत्रीय लोगों ने टहनियों और पत्तों के झांपे से आग बुझाई, लेकिन तबतक जिप्सी बुरी तरह से जल गई।
नैनीताल जिले में कालाढूंगी और रामनगर के मध्य राजकीय राजमार्ग पर पड़ने वाले बैलपडाव-पवलगढ़ मोटरमार्ग में सुबह लगभग छ बजे एक चलती जिप्सी में आग लग गई। ये जिप्सी तड़के सवेरे पर्यटकों को वन्यजीवों के दर्शनों के लिए सफारी पर निकली थी। सभी पर्यटक जिप्सी में सवार होकर सीतावनी ज़ोन में जंगल सफारी करने के बाद वापसी कर रहे थे। घने जंगल के बीचों बीच, अचानक जिप्सी के इंजन से शुरू हुई आग देखते ही देखते चारों तरफ फैल गई। क्षेत्रीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया। सभी ने मिलकर पेड़ों की टहनियों और पत्तों के बने झांपे से आग को पीटकर बुझाया। लोगों ने पानी की बोतल से भी आग बुझाने की कोशिश की। काफी मुश्किलों के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना के बाद सभी पर्यटक सुरक्षित हैं, जिन्हें दूसरे वाहन की मदद से उनके रिजॉर्ट भेज दिया गया है। जिप्सी की आग को पूरी तरह से बुझाकर उसे सड़क से किनारे खड़ा कर दिया गया।