सरदार भगवान सिंह विश्वविद्यालय में 24 जून से प्रारम्भ हुए 11 UK NCC Girls बटालियन के 10 दिवसीय NCC सैन्य प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें राज्य के विभिन्न स्कूलों, महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों के लगभग 600 महिला NCC कैडेटस ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।
10 दिवसीय शिविर के दौरान विश्वविद्यालय में महिला फौजी छावनी जैसा माहौल रहा। सभी कैडेटस के साथ-साथ प्रशिक्षु दल को सभी मूलभूत सुविधाएं विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई।
शिविर का मुख्य उद्देश्य कैडेटस में अनुशासन, कठोर परिश्रम, समयबद्ध रूप से दिए गए कार्य को कुशलता पूर्वक सम्पादित करना इत्यादि के साथ-साथ सैन्य प्रतिबद्धता को उजागर करना भी था। ताकि देश सुरक्षा की मुख्य धारा में शामिल होकर महिलाएं भी सशक्त होकर अग्रणी भूमिका निभा सकें। शिविर के दौरान सभी कैडेटस एक-दूसरे का सहयोग करते हुए सुरक्षापूर्वक सभी गतिविधियों को पूर्ण करते रहे।
शिविर के दौरान कमान अधिकारी कर्नल ओ.पी. पाण्डे अपने प्रशिक्षु दल के साथ विश्वविद्यालय परिसर में उपस्थित रहे। इस बीच विश्वविद्यालय की ओर से कैप्टन रमणीक कौर (से.नि.) द्वारा ‘महिला सशक्तिकरण’, डॉ. निधी एस. बेलवाल, एसोसिएट डीन द्वारा ‘कैरियर मार्गदर्शन’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर वक्तव्य भी दिए गए। साथ ही रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री अनिल वर्मा द्वारा ‘आपदा प्रबन्धन’ विषय पर व्यवहारिक प्रदर्शन किया गया तथा उत्तराखणड पुलिस द्वारा भी ‘साइबरक्राईम सुरक्षा’ विषय पर भी एक सूचनात्मक सत्र आयोजित किया। अन्त में विश्वविद्यालय द्वारा ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता भी कराई गई।
शिविर समापन समारोह के अवसर पर ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों, महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों के विजयी कैडेटस को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) जे. कुमार द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। अपने अभिभाषण में कुलपति महोदय द्वारा विश्वविद्यालय के चेयरमैन एवं अध्यक्ष महोदयगण की ओर से सभी महिला कैडेटस एवं प्रशिक्षण दल के सदस्यों को शुभकामनाएँ देते हुए शिविर के महत्व एवं शिविर के माध्यम से जीवन में अनुशासन की महत्ता तथा सामाजिक दायित्वों को रेखांकित करते हुए कैडेटस का उत्साहवर्धन भी किया। कमान अधिकारी द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलसचिव विपिन कुमार जैन, डॉ. दीपांशु राणा, डॉ. प्रिया कम्बोज, NCC बटालियन की महिला अधिकारी मेजर शशी के साथ-साथ समस्त प्रशिक्षणगण भी मौजूद रहे।