ब्रेकिंग न्यूज़(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में बरसात के रैड अलर्ट के चलते प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर संवेदनशील सात नंबर क्षेत्र के नागरिकों को मुनादी कर अलर्ट रहने को कहा। इसके साथ ही एस.डी.एम.ने भूस्खलन प्रभावित संवेदनशील चार्टन लॉज क्षेत्र में जाकर प्रभावितों से वार्ता की और उन्हें सुरक्षित जगह शिफ्ट किया।
नैनीताल में बीती दो जुलाई से लगातार बरसात हो रही है। बरसात हर 24 घंटे में 95एम.एम., 25एम.एम., 19एम.एम., 117एम.एम.हो रही है। नैनीताल में कई जगहों पर भूस्खलन जैसी घटनाएं देखने को मिल रही है । इसमें, बलिया नाला, डिग्री कॉलेज, चार्टन लॉज, नयना पीक, डोरथी पीक, शेर का डांडा समेत कुछ अन्य जगह भूस्खलन प्रभावित हैं। बीते वर्ष चार्टन लॉज में एक मकान भरभरा कर गिर गया था। इसके बाद बीती तीन जुलाई को इस जगह से प्रशासन ने 18 परिवारों को घर खाली करने की चेतावनी भरा नोटिस भिजवा दिया। आज खुद एस.डी.एम.प्रमोद कुमार ने संवेदनशील मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों से बात की और एस.डी.आर.एफ.कि मदद से 10 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। सभी परिवार अपने रिश्तेदारों अथवा किराए के मकानों में शिफ्ट होने लगे हैं। तहसील कर्मियों ने अलर्ट का हवाला देते हुए लोगों को सुरक्षित जगहों में रहने और नाले गधेरों से दूर रहने को कहा।