Ad
Ad

बड़ी खबर : पाँच अंतरराज्यीय चोर गिरफ़्तार।  

 

स्थान बाजपुर

रिपोर्ट मोo अलीम

बाजपुर पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने शहर में लगे CCTV फ़ुटेज की जाँच करनी शुरू कर दी , जिसमें पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग को चोरी की 13 मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ़्तार किया गया। जिनका संपर्क अलग अलग राज्यों से भी बताया जा रहा है। पकड़े गए आरोपियों में सभी आरोपी 18-22 साल के हैं। जल्दी अमीर बनने की चाहत में पकड़े गए।

आपको बता दें कि आस पास क्षेत्रों से बाइक चोरी की घटनाएँ लगातार सामने आ रही थी। जिस पर पुलिस ने सतर्कता से अभियान चलाते हुए टीम गठित की जो की ऑटो लिफ्टर गैंग पर नज़र बनाए हुए थी। एस एस पी मंजूनाथ टी सी ने घटना का ख़ुलासा करते हुए बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पाँच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। इनका संपर्क अलग अलग राज्यों से भी है। ये सभी 18-22 वर्षीय है। जोकि जल्दी पैसा कमाने की चाहत मे बाइक की चोरी किया करते थे और उन्हें एक राज्य से दूसरे राज्य में बेच दिया करते थे। सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर चेकिंग अभियान के दौरान लेब्डा पुल के समीप दो मोटरसाइकिलो पर पाँच अभियुक्तों को पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया। जहाँ पर उनसे गहनता से पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने बताया कि जल्दी पैसे कमाने के लिए पिछले दो तीन माह से सभी साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे और चोरी की मोटरसाइकिलों को एक बंद पड़ी फ़ैक्ट्री में छिपा देते थे और आस पास के राज्यों में जाकर बेच देते थे। जिस से मिले पैसों को सभी आपस में बाँट लिया करते थे। पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी अभियुक्तों पर उचित धाराओं में मुक़दमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts