जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व नशा मुक्ति समिति राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग के संयुक्त तत्वाधान में विधिक जागरूकता कार्यक्रम एवं अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रवि रंजन द्वारा *”न्याय सबके लिए सबके साथ”* पर प्रकाश डाला। एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ श्रीकांत नौटियाल द्वारा श्री देव सुमन के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं सभी से उनके कार्यों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
प्राचार्य डॉ आशुतोष त्रिपाठी द्वारा विधिक सेवा एवं जागरूकता अभियान के कार्यक्रमों की सराहना की एवं अतिथियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ रजनी रौठान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ अनिता बिष्ट,डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ मकान प्रकाश, डॉ पूजा, डॉ अंजिता, डॉ सुनीता, डॉ जय देवेन्द्र, विपेंद्र, विनय, अजय, आदर्श, अरविंद, स्वाधीन, मनमोहन, संदेश आदि बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।