ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना
नियमों को ताक पर रखकर चल रहे अवैध स्विमिंग पूल हादसा हुआ तो जिम्मेदार कौन?
दिनेशपुर उधम सिंह नगर।
न मानकों की जानकारी है और न ही किसी भी स्विमिंग पूल में मानक पूरे हैं।
उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे निजी स्विमिंग पूल में रोजाना सैकड़ों लोग स्विमिंग के लिए जाते हैं। ज्यादातर स्विमिंग पूल में अनियमितताओं की भरमार है। अवैध स्विमिंग पूल संचालक मोटी कमाई कर रहे हैं। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग स्विमिंग पूल में तैरने पर धनराशि खर्च करते हैं, लेकिन पैसा खर्च करने के बावजूद लोगों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। हालात यह हैं कि पानी की सफाई, लाइफ गार्ड और दुर्घटना होने पर उपचार की व्यवस्था भी यहां नहीं है। इसके साथ ही स्विमिंग पूल संचालन के कई मानकों के बारे में संचालकों को जानकारी तक नहीं है। दिनेशपुर क्षेत्र में सभी स्विमिंग पूल अवैध रूप से चल रहे हैं। स्विमिंग पूल में होना चाहिए एनआइएस कोच स्विमिंग पूल का संचालन करने के लिए तमाम मानकों को पूरा करने के साथ ही एक एनआइएस (राष्ट्रीय खेल संस्था) कोच की जरूरत होती है। इसके साथ ही दो लाइफ गार्ड भी जरूर होने चाहिए। स्विमिंग पूल में लाइफ गार्ड तो छोड़िए, संचालकों ने अन्य मानकों को भी पूरा नहीं कर रखा है। हादसा हुआ तो कौन होगा जिम्मेदार गर्मी से निजात पाने को लोग स्विमिंग पूल में जाते हैं, लेकिन मोटी कमाई के कारण संचालक एक समय में तीस से 50 लोगों को एक साथ स्विमिंग पूल में भेज देते हैं। अवैध स्विमिंग पूल ऐसे हैं जिनमें न तो कोई खास सुविधा है और न ही मानक पूरे हैं। लेकिन संचालकों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। लेकिन यह स्विमिंग पूल जोरों पर चल रहा है। इस ओर न तो किसी अधिकारी का ध्यान है और न ही इसमें कोई कार्रवाई हो रही है। मानकों को कब पूरा करेंगे संचालक -खेल निदेशालय से पूल का संचालन शुरू करने से पूर्व अनुमति लेनी जरूरी है।
स्विमिंग पूल में आपातकाल स्थिति के लिए दो लाइफ जैकेट का होना जरूरी है। स्विमिंग पूल में दो आक्सीजन सिलेंडर, दो कृत्रिम सांस यंत्र भी होने चाहिए।
पूल में फिल्टर प्लांट होना चाहिए जो प्रत्येक दिन चार घंटे चलाया जाए।
स्विमिंग पूल चलाने के लिए सबसे पहले स्विमिंग कोच जो राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय खिलाड़ी हो, उसकी जरूरत होती है। प्रत्येक स्विमिंग पूल के लिए दो लाइफ गार्ड, जो भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा प्रमाणित हों उनका होना जरूरी होता है। पानी को साफ रखने के लिए करना होता है क्लोरीन का इस्तेमाल स्विमिंग पूल में स्विमिंग करने वाले लोगों को गंदे पानी से होने वाली बीमारी से बचाने के लिए क्लोरीन का इस्तेमाल किया जाता है।