रिपोर्ट कुमाऊं ब्यूरो विशाल सक्सेना
जनपद उधम सिंह नगर के दिनेशपुर क्षेत्र में मानसिक रूप से बीमार युवक ने एक दरोगा समेत आधा दर्जन ग्रामीणों पर पाटल से हमला कर घायल कर दिया। बमूस्किल पुलिस तथा ग्रामीणों ने युवक को कब्जे में कर जिला चिकित्सालय पहुंचाया, वही दरोगा तथा दो पुलिस कांस्टेबल समेत आधा दर्जन ग्रामीण घायल बताए जा रहे हैं।
विगत दो दिन पूर्व दिनेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव अमृत नगर नंबर 2 निवासी तपन गाईन बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा है, उसके माता-पिता काम के लिए काशीपुर गए हुए थे, रविवार देर शाम को करीब 8:30 बजे ग्राम प्रधान राजीव कुमार विश्वास द्वारा पुलिस को सूचना दी कि गांव के एक मानसिक रूप से बीमार युवक के द्वारा पाटल से गांव वाले के ऊपर हमला कर रहा है, सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक के घर पहुंचे दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन युवक ने दरवाजा नहीं खोला, युवक के एक रिश्तेदार कुमुद माझी के पुत्र तथा पुलिस टीम ने जबरन दरवाजा खोला, दरवाजा खोलते ही युवक उग्र रूप धारण कर दोनों हाथ से पाटाल के द्वारा हमला बोल दिया, इस दौरान थाने के एक दरोगा संतोष उप्रेती तथा अन्य दो कांस्टेबल और आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गए, जिसमें एक ग्रामीण के सर पर लगभग 10 टांके लगे हैं, फिलहाल ग्रामीण तथा पुलिस की टीम ने जबरन युवक पर काबू पाकर जिला चिकित्सालय भेज दिया, वही युवक का जिला अस्पताल में उप निरीक्षक तथा अन्य ग्रामीण का भी उपचार चल रहा है, इस मामले में थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत से वार्ता करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका, हालांकि उप निरीक्षक संतोष समेत अन्य घायल ग्रामीण स्वस्थ है।
दरोगा तथा थाने में डेलीवेज कर्मी समेत ग्रामीणों को घायल करने वाले युवक पर पुलिस ने किया मामला दर्ज:
मानसिक बीमार युवक के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत पर केस दर्ज, मानसिक बीमार युवक को माता-पिता की पहरेदारी में रखा जा रहा है घर में ताकि फिर किसी घटना को न दे सके अंजाम।
मानसिक रूप से बीमार युवक के द्वारा दरोगा व डेलीवेस कर्मी समेत ग्रामीणों पर पाटल से हमला करने के मामले में दिनेशपुर पुलिस ने ग्रामीणों की तहरीर पर युवक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी, बताया जा रहा है कि थाने के डेलीबेस कर्मी समेत अन्य ग्रामीण अभी भी घायल है जबकी घायल दरोगा स्वस्थ बताए जा रहे हैं। बताते चले कि अमृत नगर नंबर 2 निवासी तपन गाईन बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा है, उसके माता-पिता काम के लिए काशीपुर गए हुए थे, बीते रविवार देर शाम को करीब 8:30 बजे ग्राम प्रधान राजीव कुमार विश्वास ने पुलिस को सूचना देकर गांव के एक मानसिक रूप से बीमार युवक के द्वारा पाटल से गांव वालों के ऊपर हमला करने की शिकायत की थी, उस दौरान मानसिक रूप से चल रहे बीमार युवक के घर दिनेशपुर थाने के एसआई संतोष उप्रेती के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची, जैसे ही दरबाजा तोड़कर पुलिस टीम अंदर प्रवेश करने की कोशिश की तब तक बीमार युवक ने अपना आपा खोते हुए पाटल से दोनो हाथो से टीम तथा ग्रामीणों पर हमला कर दिया, और दरोगा संतोष उप्रेती अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए मानसिक बीमार युवक से बचा लिया, लेकिन उनके गर्म कपड़े के उपर से हलका सा पाटल लगा और बाल बाल बच गए, उस दौरान थाने में डेलीबेज कर्मी विनोद तथा सपन विश्वास और मनीष समेत अन्य ग्रामीण घायल हो गए थे, जिस पर पुलिस ने सपन विश्वास के चाचा सुरंजन विश्वास की तहरीर पर मानसिक बीमार तपन गाईन पुत्र कन्हई गाईन के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया, ग्राम प्रधान राजीव विश्वास ने बताया मानसिक बीमार युवक को घर लाया गया, उसके माता पिता की पहरेदारी में युवक को घर से निकलने नही दिया जा रहा है।