आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला लगातार निशुल्क कैंप लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचा रहा है।
आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला नेम मुजफ्फरनगर के हरसोली गांव में हरवीर प्रधान के आवास पर निशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया।
इस निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में 183 मरीजों ने लाभ उठाया। इससे पहले भी अलग-अलग जहां कई लोगों ने आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला द्वारा लगाए गए निशुल्क कैंप का लाभ उठाया है।
आर्यन हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर नागर ने कहा कि आर्यन हॉस्पिटल लंबे समय से निशुल्क कैंप लगाता रहा है और आगे भी लगाता रहेगा, जिससे मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिलता रहे। डॉ नागर ने अपनी टीम को भी इस काम के लिए बधाई दी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अब आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला में आयुष्मान कार्ड से इलाज शुरू हो गया है।आयुष्मान कार्ड से मिलने वाली सभी सुविधाएं आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला में मौजूद है।
डॉ पुनीत,डॉ शामी,डॉ शीनम डॉ अनुजा डॉ नवीन बालियान के सहयोग से निशुल्क कैम्प में बहुत लोग आए।नर्सिंग स्टाफ विशाल, आयुष, लैब से शशांक जोशी फॉर्मेसी से शाकिर एम्बुलेंस में महीपाल जी हॉस्पिटल मैनेजमेंट से राकेश आदि मौजूद रहे।