रिपोर्ट: नीरज उत्तराखंडी
पुरोला। पुरोला से नौगांव जा रही एक अल्टो कार (नंबर DL 3C AG 9937) अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार चालक कुलदीप सिंह (50 वर्ष), निवासी ग्राम गांगरो, हाल निवासी सांकरी, गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को तत्काल उपजिला चिकित्सालय पुरोला ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद, उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।