हरिद्वार। उत्तराखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बहादराबाद थाना क्षेत्र में नकली नोट गिरोह के दो बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 500 के नकली नोटों की दो लाख रुपये की नकदी बरामद की है।
सूचना पर कार्रवाई, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
पुलिस को सूचना मिली थी कि रुड़की से हरिद्वार की ओर दो संदिग्ध व्यक्ति नकली नोट लेकर आ रहे हैं। इस पर बहादराबाद थाना प्रभारी नरेश राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों आरोपी कार से भागने लगे। पीछा करने पर एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश जुल्फिकार के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने की पूछताछ
पुलिस को आरोपियों के पास से नकली नोटों के अलावा तमंचे और कारतूस भी मिले हैं। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल और एसपी सिटी पंकज गैरोला मौके पर पहुंचे और आरोपियों से पूछताछ की। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरोह के नेटवर्क की जांच जारी
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि गिरोह कितने बड़े नेटवर्क से जुड़ा हुआ है और इनके अन्य साथी कहां सक्रिय हैं। एसएसपी ने कहा कि जल्द ही गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान जुल्फिकार (38) निवासी ग्राम कुनहारी, थाना लक्सर, हरिद्वार और नसीम (32) निवासी ग्राम पीपली, थाना लक्सर, हरिद्वार के रूप में हुई है। जुल्फिकार को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि नसीम को पुलिस ने सीधे हिरासत में ले लिया।
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं।