Ad
Ad

बड़ी खबर: प्रदेश में जल्द भरे जाएंगे स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े 1300 पद..

देहरादून: प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में लंबे समय से रिक्त पड़े चतुर्थ श्रेणी के 1300 पदों को जल्द भरा जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने दी भर्ती प्रक्रिया तेज करने के निर्देश

शुक्रवार को यमुना कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने राजकीय चिकित्सालयों में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों को शीघ्र भरने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

प्रदेश के विभिन्न जिलों में चतुर्थ श्रेणी पदों की स्थिति:

  • देहरादून – 98 पद
  • हरिद्वार – 110 पद
  • चमोली – 190 पद
  • टिहरी – 78 पद
  • पौड़ी – 49 पद
  • पिथौरागढ़ – 137 पद
  • ऊधमसिंह नगर – 76 पद
  • नैनीताल – 356 पद
  • अल्मोड़ा – 30 पद
  • उत्तरकाशी – 46 पद
  • रुद्रप्रयाग – 85 पद
  • चंपावत – 42 पद
  • बागेश्वर – 2 पद

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला और उप-जिला अस्पतालों का गैप एनालिसिस किया जाए, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं में आ रही कमियों की पहचान कर उन्हें दूर किया जा सके।

इसके अलावा उन्होंने निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए:

  • अस्पतालों में सफाई व्यवस्था को मजबूत करने और हर दिन भर्ती मरीजों के बेड की चादर बदलने की व्यवस्था सुनिश्चित करना।
  • सभी अस्पतालों में होर्डिंग्स लगाने और 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा के रिस्पांस टाइम को न्यूनतम करने पर जोर।
  • अस्पतालों में स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए कैंटीन व्यवस्था को दुरुस्त करना।
  • चिकित्सकों के लिए आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्ययोजना तैयार करना।
  • टीबी मुक्त भारत अभियान और एनीमिया मुक्त भारत अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश।

बैठक में शामिल अधिकारी

बैठक में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, मिशन निदेशक एनएचएम स्वाति भदौरिया, अपर स्वास्थ्य सचिव आनंद श्रीवास्तव, अनुराधा पाल, प्रभारी स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा, डॉ. अजीत मोहन जौहरी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisment -

Related Posts