हरिद्वार, 20 अप्रैल 2025 | रिपोर्ट: कुमार दुष्यंत
उत्तराखंड की ज्वलंत समस्याओं — पलायन और बाघ आतंक — पर आधारित एक नई फिल्म के निर्माण की घोषणा अभिनेता और उत्तराखंड फिल्म विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हेमंत पांडे ने की है।
फिल्म का शीर्षक ‘ए भोइ बाघ’ रखा गया है, जिसकी अधिकतर शूटिंग पिथौरागढ़ और पलायन के कारण वीरान हो चुके गांवों में की जाएगी।
हेमंत पांडे ने हरिद्वार में मीडिया से बातचीत में बताया कि यह फिल्म उत्तराखंड सरकार के सहयोग से बनाई जाएगी और इसकी अनुमानित लागत करीब तीन करोड़ रुपये होगी। फिल्म का निर्माण कार्य अगले 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है।
उन्होंने बताया कि फिल्म में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे न केवल क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच मिलेगा, बल्कि राज्य के सिनेमा उद्योग को भी गति मिलेगी।
हेमंत पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म निर्माण की असीम संभावनाएं हैं, लेकिन इस दिशा में अभी बहुत काम किया जाना बाकी है। हालांकि, धामी सरकार द्वारा फिल्म नीति में किए गए सुधारों और प्रोत्साहनों से उम्मीद जगी है।
उन्होंने सुझाव दिया कि उत्तराखंड के जो गांव पलायन के चलते खाली हो चुके हैं, उन्हें ‘शूटिंग विलेज’ के रूप में विकसित किया जा सकता है। इससे न केवल फिल्म उद्योग को बढ़ावा मिलेगा बल्कि इन गांवों में भी आर्थिक गतिविधियों का संचार हो सकेगा।
गौरतलब है कि हेमंत पांडे टीवी धारावाहिक ‘ऑफिस-ऑफिस’ और ‘पांडे जी कहिन’ जैसी चर्चित कृतियों के लिए देशभर में प्रसिद्ध हैं। वे पहले भी उत्तराखंड से जुड़े सामाजिक मुद्दों पर फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.