ऊधमसिंहनगर में लदान-ढुलान शुल्क के नाम पर हो रही अवैध वसूली पर प्रशासन की रोक
ऊधमसिंहनगर। जिला पंचायत द्वारा अवैध रूप से जिले के कई सड़क मार्गों पर बैरियर लगाकर वाहन चालकों से लदान-ढुलान शुल्क के नाम से की जा रही अवैध वसूली पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। गौरतलब है कि ऊधमसिंहनगर जिला पंचायत द्वारा रुद्रपुर के भूरारानी-छतरपुर, सितारगंज-पीलीभीत और सिडकुल-सिसौना के साथ ही सिडकुल-उकरौली रोड पर बैरियर लगाकर अवैध रूप से वाहन चालकों से लदान-ढुलान शुल्क के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी। इस बात की लगातार मिल रही शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने इस पूरे मामले का सख्ती से संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से जिला पंचायत द्वारा अवैध रूप से सड़कों पर बैरियर लगाकर वाहन चालकों से लदान-ढुलान के नाम पर लिए जा रहे शुल्क पर रोक लगा दी है।
गौरतलब है कि, इससे पूर्व भी जिले के तत्कालीन जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने जिला पंचायत द्वारा अवैध रूप से सड़कों पर बैरियर लगाकर वाहन चालकों से की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगाने की कार्रवाई की थी। उधर इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार ने लोगों से अपील की है कि, जिलाधिकारी द्वारा इस पूरे मामले पर रोक लगाए जाने के बाद भी अगर सड़कों पर जिला पंचायत के बैरियर लगाकर अवैध रूप से वाहन चालकों से कोई व्यक्ति वसूली करता है तो इस बात की सूचना जिला प्रशासन के साथ-साथ पीड़ित व्यक्ति उन्हें भी दे सकता है।
साथ ही सुरेश परिहार ने बड़े ही स्पष्ट शब्दों में यह साफ कहा है कि, त्रिवेंद्र रावत सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति का उल्लंघन करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा।