अनुज नेगी
उत्तर प्रदेश चिकित्सा मंत्री सुरेश खन्ना के फर्जी प्रशस्ति पत्र मामले में ऋषिकेश एम्स के डायरेक्टर प्रोफेसर रविकांत ने फर्जी प्रशस्ति पत्र मामले को लेकर आज मीडिया से रूबरू हुए।
प्रोफेसर रविकांत ने कहा कि “यह उनको फंसाने की साजिश की जा रही है।इसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।”
उन्होंने कहा,-” कल ऋषिकेश एम्स में गृह मंत्री अमित शाह का प्रोग्राम होना है,उससे पहले ही जानबूझकर यह बात उठाई गई है जो निराधार है।” गौरतलब है कि संसदीय कार्य व चिकित्सा मंत्री सुरेश खन्ना के निजी सचिव छोटेलाल की तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज हुआ है।
बाइट- प्रो. रविकांत( निदेशक ऋषिकेश एम्स)
प्रोफेसर रविकांत कहा ने कहा,-“जिन मंत्री से मैं केवल जिंदगी मे एक बार मिला 2015 में उसके बाद आज तक में उनसे कभी भी नही मिला,उन्होंने कहा हमेशा सत्य की जीत हुई है।
“मेरे पे हमेशा से बेबुनियादी आरोप लगाए गए हैं,आपने देखा होगा पिछले कुछ दिनों से त्रिवेणी घाट पर कुछ लोग धरना पर बैठे है,उनका मुख्य मुद्दा मानहानि केस को वापस लेने को है,क्योंकि पार्किंग वाला मुद्दा अब सुधर गया,तो कही भी कोई मुद्दा नही है,में मानहानि का मुकदमा दर्ज करूँगा अगर उनके पास कोई भी ऐसा सबूत नही है तो बेबुनियाद हमारे नाम पर नही चिपका सकते,और ये हमने कई बार सिद्ध किया,वैसे भी आप देख रहे 2017 से 20 तक लगातार ये भी संघर्ष रहा है। बेबुनियाद आरोप।”
निदेशक अपनी रौ मे बोले,-” कभी 20 रिश्तेदार को लेकर जब हमे पूछा तो उनमें चार पांच सिड्यूल कास्ट थे, चार ठाकुर थे, चार गुप्ता और अग्रवाल थे चार ब्राह्मण और चार ओबीसी थे,मैने कहा ऐसा बड़ा परिवार हो गया कि सब आ गए इस परिवार में,बेबुनियाद आरोप लगाना सबसे बड़ा आसान काम है।”
AIIMS डायरेक्टर के इस प्रशस्ति पत्र को लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज है